रायपुर: आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे तीन व्यक्तियों को गोबर में दबाया, दो की मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे एक महिला समेत तीन लोगों को ग्रामीणों ने कथित रूप से ठीक करने के लिए गाय के गोबर में दबा दिया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
lightning

आकाशीय बिजली से 3 लोग झुलसे, 2 की मौत( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे एक महिला समेत तीन लोगों को ग्रामीणों ने कथित रूप से ठीक करने के लिए गाय के गोबर में दबा दिया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जशपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के बागबहार गांव में रविवार को गांव के सुनील साय (22 वर्ष), चंपा राउत (20 वर्ष) और राजू साय (23 वर्ष) आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए थे.

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि जब तीनों खेत में काम कर रहे थे तब तेज बारिश होने लगी. जब वे बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे पहुंचे तब उस पर आशीय बिजली गिर गई. इस घटना में तीनों झुलस गए.

ये भी पढ़ें: बच्ची के साथ बलात्कार की कोशिश, असफल होने पर जलाया

उन्होंने बताया कि जब घटना की जानकारी परिजनों को मिली तब वह उन्हें अस्पताल नहीं ले गए बल्कि तीनों को गले तब गाय के गोबर में दबा दिया. ग्रामीणों को विश्वास था कि गाय के गोबर में दबाने से बिजली गिरने से झुलसे लोगों को बचाया जा सकता है.

अधिकारियों ने बताया कि जब गांव के अन्य लोगों ने घायलों को अस्पताल ले जाने की सलाह दी तब तीनों को वहां से निकाला गया और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने सुनील साय और महिला चंपा राउत को मृत घोषित कर दिया.

इस घटना में घायल राजू साय का इलाज किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है. वहीं मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है. 

lightning raipur chhattisgarh
      
Advertisment