CG News: छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति ने अपनी पत्नी को अवैध संबंध बनाने से रोका तो उसने आत्महत्या कर ली. ये दिल दहला देने वाली घटना पुरानी भिलाई तीन क्षेत्र की है. यहां एक 20 साल की शादीशुदा महिला मंजीता कुमारी ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी.
जीजा से था अवैध संबंध
बताया जा रहा है कि मृतक महिला का पूरा परिवार बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है. महिला का पति डेढ़ महीने पहले ही अपने परिवार के साथ भिलाई में काम काज के लिए शिफ्ट हुआ था. वह स्थानीय मयूरा कंपनी में काम करता है. पति ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी जीजा से मोबाइल फोन पर बात करती थी, जबकि उसका अपने साढ़ू के साथ संबंध ठीक नहीं था और नाराजगी चल रही थी.
खिड़की पर झूलती मिली लाश
पुलिस को पति ने आगे बताया कि पत्नी के जीजा से बात करने पर दोनों के बीच आये दिन बहस होती थी. उसने पत्नी से कहा था कि जब उसकी अपने साढ़ू से दुश्मनी है, तो वह उससे बात क्यों करती है. इसी बात को लेकर रात में दोनों के बीच एक बार फिर कहासुनी हुई. रात में खाना खाने के बाद दोनों पति-पत्नी सोने चले गए. लेकिन देर रात करीब डेढ़ बजे जब उनकी दो साल की बेटी रोने लगी, तो उन्होंने उठकर उसे चुप कराने की कोशिश की. तभी उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी खिड़की पर गमछे से फंदा लगाकर झूल गई थी.
ये भी पढ़ें: UP Bypoll: मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर BJP ने खोले पत्ते, जानें चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी घोषित करने की वजह
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
अपनी पत्नी के शव को देख तुरंत पति ने मकान मालिक और पड़ोसियों को बुलाया. पत्नी के शव को फंदे से उतारकर बिस्तर पर लिटाया गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने न केवल उसके पति की जिंदगी बदल दी, बल्कि उनकी दो साल की मासूम बेटी का जीवन भी अंधकारमय कर दिया. शख्स का कहना है कि उनके बीच किसी तरह की मारपीट या कोई बड़ी बहस नहीं हुई थी. वह समझ नहीं पा रहे हैं कि पत्नी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. पुरानी भिलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.