/newsnation/media/media_files/2025/01/27/21ie5yGg5hqcDS6Mq6SJ.jpg)
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार Photograph: (Social Media)
Chhattisgarh Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर हो चुकी कांग्रेस अब राज्य के निकाय चुनाव में भाग्य आजमा रही है. इसके लिए कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस के दिन छत्तीसगढ़ के सभी 10 महानगरों में महापौर के पदों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इसके साथ ही पार्टी ने नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए भी अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया. बता दें कि छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए फरवरी में मतदान होना है. जिसमें महानगरों के साथ अन्य शहरी निकायों के लिए भी वोट डाले जाएंगे.
कांग्रेस ने किसे कहां से बनाया मेयर पद का उम्मीदवार
कांग्रेस ने निवर्तमान महापौर डॉ. अजय तिर्की को अंबिकापुर से फिर से अपना उम्मीदवार है. इसके साथ ही जानकी काटजू को रायगढ़ से कांग्रेस ने टिकट दिया है. वहीं पूर्व विधायक डॉ. विनय जयसवाल को चिरमिरी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि दीप्ति प्रमोद दुबे को राजधानी रायपुर से चुनावी मैदान में उतारा है.
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी की अनुमति एवं प्रदेश चुनाव समिति के अनुमोदन पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु नगर निगम के महापौर पद हेतु इन अधिकृत अभ्यर्थियों की घोषणा की गई है। pic.twitter.com/VDyLFetFeg
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 26, 2025
वहीं प्रेमलता पोषण साहू को दुर्ग और प्रमोद नायक को बिलासपुर से कांग्रेस ने मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. जबकि उषा तिवारी को कोरबा से कांग्रेस के टिकट पर मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में होंगी. इनके अलावा कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रभारी महासचिव (संगठन और प्रशासन) मलकीत सिंह गैंदू को जगदलपुर से तो निखिल द्विवेदी को राजनांदगांव से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं धमतरी से विजय गोलछा कांग्रेस की ओर से महापौर पद की दावेदारी ठोंकेंगे.
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में शामिल हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, संगम में किया पवित्र स्नान
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी की अनुमति एवं प्रदेश चुनाव समिति के अनुमोदन पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु इन अधिकृत अभ्यर्थियों की घोषणा की गई है। pic.twitter.com/c8JFLgyHls
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 26, 2025
ये भी पढ़ें: AAP Manifesto: दिल्ली चुनाव के लिए 'आप' ने जारी किया घोषणा पत्र, केजरीवाल ने दी ये 15 गारंटियां
नगर पालिका परिषद के लिए भी उतारे कैंडिडेट
नगम निगम के साथ ही कांग्रेस ने राज्य की सभी नगर पालिका परिषद के लिए भी उम्मीदवारों का एलान कर दिया. कांग्रेस ने राज्य की सभी 40 नगर पालिकाओं के साथ सभी 102 नगर पंचायत के लिए भी अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया.