/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/16/murder-60.jpg)
छत्तीसगढ़ में महिला न्यायाधीश मृत मिलीं( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में रविवार को आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में 55 वर्षीय एक महिला जिला न्यायाधीश अपने सरकारी आवास पर फंदे से लटकी मिलीं. पुलिस ने यह जानकारी दी. मुंगेली के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर ने बताया कि मुंगेली जिला और सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन सुबह यहां करही क्षेत्र में अपने सरकारी आवास में एक कमरे में पंखे से लटकी मिलीं.
और पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के अभयारण्य में नर बाघ का शव बरामद
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम को जल्दी भोजन करने के बाद, न्यायाधीश ने अपने रसोइये और अन्य कर्मचारियों को घर से जाने के लिए कहा था. कुजूर ने बताया, ‘‘जब रसोइया रविवार की सुबह वापस आया तो उसने पाया कि उनके आवास के दरवाजे अंदर से बंद है. उसने खिड़की से देखा तो न्यायाधीश पंखे से लटकी हुई थीं और उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी.’’
उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने दरवाजा तोड़ा और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. उन्होंने बताया, ‘‘मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.’’ न्यायाधीश के स्टॉफ के अनुसार वह पिछले साल अपने पति की मौत के बाद से अवसाद में थीं. एसपी ने बताया कि उनके दो पुत्र हैं जिनमें से एक दिल्ली में जबकि दूसरा रायपुर में रहता है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है.
Source : Bhasha
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us