छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के अभयारण्य में नर बाघ का शव बरामद

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित भोरमदेव अभयारण्य में एक बाघ का शव बरामद किया गया. वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
tiger

नर बाघ का शव बरामद( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित भोरमदेव अभयारण्य में एक बाघ का शव बरामद किया गया. वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कबीरधाम जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि विभाग ने जिले के भोरमदेव अभयारण्य के अंतर्गत चिल्फी परिक्षेत्र में नर बाघ का शव बरामद किया है.

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि वन परिक्षेत्र के अधिकारी अपने दल के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तब उन्हें क्षेत्र में बाघ के शव होने की जानकारी मिली. जिस क्षेत्र में बाघ का शव बरामद किया गया है वह मध्यप्रदेश के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की सीमा पर है.

और पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र बनेगा राम वनगमन पथ, भूपेश सरकार ने बनाया ये प्लान

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार बाघ की मृत्यु क्षेत्र पर अधिकार को लेकर अन्य नर बाघ के साथ हुई लड़ाई के कारण हुई. अक्सर नर बाघ क्षेत्र पर अधिकार जमाने के लिए आपस में लड़ते हैं.

उन्होंने बताया कि बाघ के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा, इसके बाद ही उसकी मृत्यु के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी. वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Source : Bhasha

बाघ tiger छत्तीसगढ़ Bhoramdev Sanctuary chhattisgarh
      
Advertisment