Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में रोजगार के अवसर बढ़ने वाले हैं. यहां उद्योगपति गौतम अडानी समूह एक बड़ा इन्वेस्टमेंट करने जा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसका ऐलान किया है. दरअसल, उन्होंने आज 12 जनवरी को सीएम हाउस में गौतम अडानी से मुलाकात की, इस दौरान प्रदेश में ऊर्जा और सीमेंट सेक्टर में लगभग 65 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश की चर्चा हुई है.
ये है अडानी ग्रुप का प्लान
मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि अडानी ने राज्य में रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में समूह के बिजली संयंत्रों के विस्तार के लिए 60 हजार करोड़ रुपये के नियोजित निवेश की घोषणा की. इस विस्तार से छत्तीसगढ़ की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में अतिरिक्त 6,120 मेगावाट की वृद्धि होगी. अडानी समूह के अध्यक्ष ने राज्य में समूह के सीमेंट संयंत्रों के विकास और विस्तार के लिए पांच हजार करोड़ रुपये देने की भी प्रतिबद्धता जताई है.
10 हजार करोड़ की मिलेगी सहायता
मुख्यमंत्री की सलाह पर अडानी ने राज्य सरकार को आश्वासन दिया है कि कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और पर्यटन में पहलों का समर्थन करने के लिए अगले चार वर्षों में दस हजार करोड़ रुपये की सहायता की जाएगी.
ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पर चर्चा
अदाणी ने भरोसा देते हुए कहा, "हमारा कमिटमेंट बिजनेस ग्रोथ से आगे बढ़कर उन क्षेत्रों के समग्र विकास तक फैली हुई है, जहां हम काम करते हैं." इस बैठक में डिफेंस इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग में साझेदारी, डेटा सेंटर स्थापित करने और छत्तीसगढ़ में एक ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर बनाने की संभावना पर भी चर्चा हुई. इन प्रस्तावों का उद्देश्य राज्य के इंडस्ट्रियल बेस में विविधता लाना और आगे निवेश आकर्षित करना है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस महत्वपूर्ण निवेश से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिल सकता है. साथ ही रोजगार के अवसर पैदा होने और राज्य के समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा मामले में बड़ा अपडेट, जंगल में सोना और कैश पहुंचाने वालों का हुआ खुलासा