Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक नक्सली मारा गया. वहीं इलाके में एक आईईडी ब्लास्ट में दो सैनिकों के घायल होने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान चलाया जा रहा है. बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि इलाके में प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के दो जवान घायल हुए हैं. जबकि गोलीबारी में एक नक्सली मारा गया है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है.
मंगलवार रात बीजेपी कार्यकर्ता की हुई थी हत्या
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सली आए दिन सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं. इसके साथ ही वह कई बार आम लोगों पर भी हमला कर देते हैं. बीती रात ही नक्सलियों ने बीजापुर में ही बीजेपी के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी थी. बताया गया कि मृतक पुलिस के लिए मुखबिर का काम करता था. जिसके चलते नक्सली मंगलवार रात उसके घर में घुस आए और घर से बाहर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. बीजेपी के इस कार्यकर्ता की पहचान कुडियाम माडो (35) के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक से हो रहीं मौतों की वजह कोविड वैक्सीन नहीं..., राज्यसभा में सरकार ने दिया जवाब
रविवार को भी बीजापुर में हुई थी मुठभेड़
छत्तीसगढ़ का बीजापुर राज्य का सबसे नक्सल प्रभावित जिला माना जाता है, जहां आए दिन नक्सली हमले और नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ होती रहती है. इससे पहले रविवार को भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बीजापुर में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें नक्सलियों की गोलीबारी में तीन सुरक्षा बलों के जवान घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें: US: फलस्तीन के समर्थन में निबंध लिखना छात्र को पड़ा भारी, कैंब्रिज की यूनिवर्सिटी ने दी ये कड़ी सजा
तब बीजापुर के एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा था कि रविवार सुबह पामेड़ थाना क्षेत्र के जिदपल्ली पुलिस बेस कैंप पर नक्सलियों ने गोलीबारी की थी. उन्होंने बताया था कि हमले में सुरक्षा बल के तीन जवानों को मामूली चोटें आईं और बेस कैंप में उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Syria Civil War: गाजा, लेबनान के बाद सीरिया में मचाई इजराइल ने तबाही, 48 घंटों में किए 350 हमले