Syria Civil War: गाजा, लेबनान के बाद सीरिया में मचाई इजराइल ने तबाही, 48 घंटों में किए 350 हमले

Syria Civil War: सीरिया पर विद्रोही गुटों का कब्जा होने के बाद इजराइल लगातार हमले कर रहा है. बताया जा रहा है कि बीते 48 घंटों के दौरान इजराइल ने सीरिया पर 350 हमले किए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Israel Attack in Syria

सीरिया में इजराइली हमले जारी (Social Media)

Syria Civil War: गाजा और लेबनान में तबाही मचाने के बाद अब इजराइल ने सीरिया में भी बम बरसाने शुरू कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि इजराइली सेना ने बीते 48 घंटों के दौरान सीरिया में 350 स् ज्यादा हमले किए हैं. जिससे सीरिया में भारी तबाही मची है. बता दें कि इजराइल का मकसद बशर अल-असद के शासन के समय बनाए गए सैन्य बुनियादी ढांचों को तबाह करना है. जिसमें उसे सफलता भी मिली है.

Advertisment

80 फीसदी सैन्य ठिकानों को किया नष्ट

बताया जा रहा है इजराइली हमलों में असद शासन के दौर की लगभग 80 फीसदी सैन्य बेस और हथियार नष्ट हो गए हैं. बता दें कि आतंकवादी संगठन अल कायदा से जुड़े समूह एचटीएस ने देश की सत्ता पर कब्जा कर दिया है इसके बाद इजराइली सेना इन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: सोने के दाम हुए धड़ाम, 58 हजार पहुंचा 1 तोले गोल्ड का रेट

सैन्य बेस और हथियारों को बनाया निशाना

इजराइली सेना का कहना है कि सीरिया पर किए जा रहे इन हमलों का मुख्य उद्देश्य सीरिया के राजनीतिक हथियारों के भंडार को निशाना बनाना था. इस दौरान इजरायली नेवी ने अल बायदा और लताकिया बंदरगाहों पर भी हमला किया, जहां सीरियाई नौसेना के 15 जहाज मौजूद थे. इसके साथ ही इजराइल ने सीरिया की विमान-रोधी बैटरियां, हवाई अड्डे, और हथियार निर्माण केंद्रों को भी तबाह कर दिया. इन हमलों में क्रूज मिसाइल, सतह से सतह और सतह से समुद्र में मार करने वाली मिसाइलें भी शामिल हैं. इसके अलावा इजराइली हमलों में लड़ाकू विमान, टैंक और हेलीकॉप्टर भी नष्ट हुए हैं.

ये भी पढ़ें: UP के किसानों खुली बंपर लॉटरी, योगी सरकार दे रही 31 लाख रुपए, जानें कैसे मिलेगा लाभ

सीरिया के सैन्य ठिकानों को क्यों निशाना बना रहा इजराइल?

इजरायली मीडिया की मानें तो सीरिया में सत्ता परिवर्तन के बाद हिजबुल्लाह सीरिया के हथियारों पर कब्जा कर सकता है. जिसे देखते हुए इजराइल इन सैन्य ठिकानों और हथियारों को निशाना बनाकर हमला कर रहा है. जिससे सीरिया के ये हथियार हिजबुल्लाह के हाथ न लग जाएं. इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक पत्र लिखा है जिसमें इन हमलों को 'सीमित और अस्थायी' बताया गया है. जिसका उद्देश्य तत्काल सुरक्षा खतरों का समाधान करना है.

ये भी पढ़ें: US: फलस्तीन के समर्थन में निबंध लिखना छात्र को पड़ा भारी, कैंब्रिज की यूनिवर्सिटी ने दी ये कड़ी सजा

Israel Syria War syria civil war syria war World News world news in hindi
      
Advertisment