Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अब तक 12 नक्सली ढेर

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सली मारे जा चुके हैं. जबकि इलाके में अभियान अभी भी जारी है.

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सली मारे जा चुके हैं. जबकि इलाके में अभियान अभी भी जारी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Chhattisgarh Bijapur Naxal Encounter

बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ Photograph: (File)

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है. जबकि अभियान अभी भी जारी है. मारे गए दोनों नक्सलियों के शव सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिए हैं. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों को इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. उसके बाद इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया. खुद को घिरता देख नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलाबारी कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

Advertisment

बस्तर के एसपी ने क्या दी जानकारी?

बीजापुर में चल रही मुठभेड़ की सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले के दक्षिणी इलाके में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर डीआरजी के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. आज सुबह करीब 5 बजे डीआरजी के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें अब तक 12 नक्सली मारे गए हैं. जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.

घटनास्थल से बरामद किए गए नक्सलियों के शव

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों को घटनास्थल से 12 नक्सलियों के शव मिले हैं. फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से सुरक्षा बलों की संख्या और संवेदनशील इलाके के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है. ऑपरेशन पूरा होने के बाद मुठभेड़ के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.

पिछले साल मारे गए 256 नक्सली

बस्तर आईजी ने बताया कि पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक बस्तर संभाग के अलग-अलग इलाकों में हुई मुठभेड़ों के दौरान सुरक्षा बलों ने 256 नक्सलियों के शव बरामद किए. इसके साथ ही घटनास्थलों से 665 हथियार भी बरामद किए गए. इनमें ऑटोमेटिक हथियार एक-47, एलएमजी, इंसास, एसएलआर जैसे हथियारों की संख्या 250 है. इसके अलावा इनमें 303, भरमार, BGL लांचर, सिंगल शॉट, कार्बाइन जैसे हथियार भी शामिल हैं. आईजी ने बताया कि इन हथियारों में कुछ हथियार सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से बरामद किया, जबकि कुछ हथियार सरेंडर करने वाले माओवादियों ने जमा किए हैं.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

Chhattisgarh encounter
Advertisment