logo-image

छत्तीसगढ़ में कोरोना से बिगड़े हालात, 28 में से 20 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी से हालात बिगड़ते जा रहे है. बेकाबू होती स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार अब एक्शन में आ गई है. छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है.

Updated on: 12 Apr 2021, 03:16 PM

highlights

  • छत्तीसगढ़ में कोरोना से बिगड़े हालात
  • 28 में से 20 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन
  • स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार का फैसला

रायपुर:

छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी से हालात बिगड़ते जा रहे है. बेकाबू होती स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार अब एक्शन में आ गई है. छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है. आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट राज्य में आने के 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. वहीं, महाराष्ट्र से लगी सीमा को सील करके वहां से आने वाले हर व्यक्ति की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य के 28 से 20 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है. इनमें पांच जिलों में लाकडाउन शुरू हो चुका है, जबकि कोरबा में आज से और जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, सरगुजा और गरियाबंद में कल से लाकडाउन लागू हो जाएगा. वहीं, बिलासपुर, बलरामपुर, रायगढ़ और महासमुंद बुधवार से लॉकडाउन होगा.

यह भी पढ़ें : बिहार में कोरोना का कहर बेलगाम, राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में से 20 जिलों में कंप्लीट लॉकडाउन. कहां कब तक लगाया गया है लॉकडाउन. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन है.

 दुर्ग में 6 से 14 तक कंप्लीट लॉकडाउन है

वहीं रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक

राजनांदगांव में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक

बेमेतरा में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक

बालोद में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक

जशपुर में 11 अपैल से 18 अप्रैल तक

बलौदाबाजार में 11 अप्रैल से से 21  अप्रैल तक

कोरिया में 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक

कोरबा में 12 अब्रैल से 21 अप्रैल तक

धमतरी में 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक

रायगढ़ में में 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक

महासमुंद में 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक

गरियाबंद में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक

सूरजपुर में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक

सरगुजा में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक

बिलासपुर में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक

जांजगीर में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक

बलरामपुर में 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक

मुंगेली में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक

पेंड्रा में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक