छत्तीसगढ़ : पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद

उन्होंने कहा, "राज्य की राजधानी से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित मदनवारा पुलिस स्टेशन के प्रभारी श्याम किशोर शर्मा कार्रवाई के दौरान शहीद हो गए हैं."

उन्होंने कहा, "राज्य की राजधानी से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित मदनवारा पुलिस स्टेशन के प्रभारी श्याम किशोर शर्मा कार्रवाई के दौरान शहीद हो गए हैं."

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
भीमा कोरेगांव और नक्सलियों के बीच क्या है कनेक्शन, जानें यहां

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News state)

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सुदूर इलाके में नक्सलियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों ने बताया कि माओवादी ठिकाने पर शुक्रवार देर रात छापेमारी के बाद परधौनी गांव में हुई मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी सहित चार नक्सलियों की मौत हो गई.

Advertisment

उन्होंने कहा, "राज्य की राजधानी से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित मदनवारा पुलिस स्टेशन के प्रभारी श्याम किशोर शर्मा कार्रवाई के दौरान शहीद हो गए हैं."

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को बुलाने के लिए शिवराज सरकार ने तेज की कार्यवाही

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 27 बटालियन और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो महिला सहित चार नक्सली मारे गए हैं, जिनके पास से एक एके-47 और एक एसएलआर सहित चार राइफल्स बरामद की गई हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस अधिकारी की मौत पर शोक प्रकट किया है. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली खूंखार थे, जिन पर 1 लाख रुपये और उससे अधिक का इनाम था.

Source : IANS

chhattisgarh naxal
      
Advertisment