छत्तीसगढ़: बीएसएफ के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएसएफ की चौथी बटालियन में आरक्षक स्वराज पीएन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग 6.30 बजे बीएसएफ के जवानों ने पुराने मेस में स्वराज का शव देख इसकी जानकारी अधिकारियों को दी.

Advertisment

उन्होंने बताया कि बाद में बीएसएफ के अधिकारियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

और पढ़ें: रमन सिंह का बयान- MSP और मंडी था और रहेगा, नहीं होगा खत्म

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों से स्वराज की तबीयत ठीक नहीं थी. उन्होंने बताया कि स्वराज केरल के वायनाड जिले का निवासी था और उसे पिछले वर्ष सितंबर माह में कोयलीबेड़ा में तैनात किया गया था. स्वराज लंबी छुट्टी के बाद इस वर्ष अक्टूबर माह में वापस कोयलीबेड़ा आया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्वराज के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है. भाषा संजीव शोभना शोभना

Source : Bhasha

छत्तीसगढ़ suicide chhattisgarh BSF Jawan रायपुर raipur सुसाइड बीएसएफ जवान bsf jawan suicide
      
Advertisment