/newsnation/media/media_files/2025/09/30/love-2025-09-30-20-24-52.jpg)
प्यार में मिला धोखा तो किया सुसाइड Photograph: (Meta AI)
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 29 वर्षीय इंजीनियर गौरव सवन्नी ने शनिवार (27 सितंबर) को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर उसका शव दो हिस्सों में मिला. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें गौरव ने प्यार में धोखा खाने का जिक्र किया है.
दिल्ली की लड़की से हुई थी मुलाकात
जानकारी के मुताबिक, गौरव हाल ही में नौकरी की तलाश में नोएडा गया था. वहीं उसकी पहचान शादी डॉट कॉम के जरिए दिल्ली की रहने वाली एक लड़की से हुई. बातचीत के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और गौरव अपने घर बिलासपुर लौट आया.
दुष्कर्म केस में गया था जेल
मामला यहीं नहीं रुका. कुछ समय बाद उसी लड़की ने गौरव पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया. इस शिकायत के आधार पर गौरव को जेल जाना पड़ा. लगभग 15 दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से छूटकर घर लौटा था. बताया जा रहा है कि जेल से आने के बाद से ही वह गहरी निराशा और तनाव में रहने लगा था.
तनाव में उठाया आत्मघाती कदम
करीबी लोगों के अनुसार, केस और जेल जाने के बाद गौरव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. परिवार ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह लगातार चुप और उदास रहने लगा. शनिवार को उसने रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.
सुसाइड नोट में लिखा ‘प्यार में धोखा’
पुलिस जांच में सामने आया कि गौरव ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा. उसमें उसने साफ लिखा है कि वह प्यार में धोखा खाने के कारण टूट गया है और अब इस जिंदगी को आगे नहीं जीना चाहता.
पुलिस जांच जारी
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गौरव द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है. अधिकारियों का कहना है कि लड़की की शिकायत, दुष्कर्म केस और गौरव की आत्महत्या इन सभी पहलुओं की जांच की जाएगी. वहीं, इस घटना से गौरव के परिवार और दोस्तों में गहरा शोक है.
ये भी पढ़ें- Himachal: हॉस्टल की पांचवी मंजिल से कूदकर छात्रा ने किया सुसाइड, आखिरी बार हुई थी मां से बात