CCTV: ब‍िस्‍तर में घुसकर सांप ने काटा, तड़पकर हुई शख्‍स की मौत

Snake Bite in Baghpat: उत्तर प्रदेश के बागपत ज‍िले में एक शख्‍स की सांप के काटने से मौत हो गई ज‍िसका सीसीटीवी अब सामने आया है. सीसीटीवी में द‍िख रहा है क‍ि कैसे सांप ब‍िस्‍तर के अंदर घुसा और शख्‍स की जान ली.

Snake Bite in Baghpat: उत्तर प्रदेश के बागपत ज‍िले में एक शख्‍स की सांप के काटने से मौत हो गई ज‍िसका सीसीटीवी अब सामने आया है. सीसीटीवी में द‍िख रहा है क‍ि कैसे सांप ब‍िस्‍तर के अंदर घुसा और शख्‍स की जान ली.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Snake Bite

Snake Bite CCTV Photograph: (News Nation )

Snake Bite in Baghpat:  एक सांप ब‍िस्‍तर पर घूमता हुआ नजर आता है और फ‍िर वह ब‍िस्‍तर में घुस जाता है. तभी एक शख्‍स अपनी चादर को फेंकता है और यहां-वहां देखने लगता है. उस शख्‍स को एक सांप काट चुका था ज‍िससे उसकी बाद में तड़पकर मौत हो जाती है. यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है.  

Advertisment

रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना उत्‍तर प्रदेश के बागपत ज‍िले की है जहां मृतक छपरौली थाना क्षेत्र के लूंब गांव का रहने वाला था. इस घटना से मृतक के पर‍िवार और इलाके में हड़कंप मच गया. 

सीसीटीवी में द‍िखा पूरा वाकया 

दरअसल, इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. सीसीटीवी में द‍िख रहा है क‍ि एक जहरीला सांप ब‍िस्‍तर के ऊपर घूम रहा है. उसी ब‍िस्‍तर पर एक शख्‍स चादर ओढ़कर सो रहा है. सांप पहले इधर-उधर घूमता है और फ‍िर धीरे से ब‍िस्‍तर के अंदर घुसता हुआ नजर आता है. थोड़ी देर तक सब शांत रहता है और फ‍िर अचानक ब‍िस्‍तर में सो रहा शख्‍स चादर को फेंकता है और फ‍िर ब‍िस्‍तर से नीचे खड़ा हो जाता है. 

सांप के काटने के बाद ब‍िस्‍तर से खड़ा हो गया शख्‍स 

ब‍िस्‍तर से नीचे उतरकर वह शख्‍स इधर-उधर देखता है लेक‍िन उसे भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था लेक‍िन उसकी जो हालत द‍िख रही थी, उससे लग रहा था क‍ि उसे सांप ने अपने जहरीले दांतों से काट ल‍िया है. वह एक बार फ‍िर ब‍िस्‍तर के पास आता है और वहां से कुछ चीज उठाकर दरवाजे से बाहर न‍िकलने की कोश‍िश करता है. बाद में उस शख्‍स की तड़पकर मौत हो जाती है. 

रेस्‍टोरेंट में खाने बनाने का करता था मृतक 

मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान 17 साल के मनोज के रूप में हुई.  वह टांडा रमाला रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में खाने बनाने का काम करता था. शुक्रवार की देर रात मनोज रेस्टोरेंट के कमरे में सो रहा था क‍ि इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया. सांप के काटने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो घरवाले उसे हॉस्‍प‍िटल के ल‍िए ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें:  Indore Crime News: फिल्मी स्टाइल में मर्डर, प्रेमिका के भाई को उतारा मौत के घाट, दफनाकर कब्र पर डाला नमक

(बागपत से देवेंद्र चौहान की र‍िपोर्ट)

up news in hindi snake bite Snake Bite Death state News in Hindi Snake Bite Case CCTV
      
Advertisment