/newsnation/media/media_files/2025/02/22/KtFguUrplqhcwFiaE3l0.jpg)
Photograph: (Social Media)
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा हाल ही में राजधानी की सड़कों पर उतरे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने जनता से सीधा संवाद किया और सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने विशेष निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन सुनिश्चित किया जा रहा है.
क्या हैं मुख्यमंत्री के निर्देश?
मुख्यमंत्री की ओर से जारी किए गए प्रमुख निर्देश इस प्रकार हैं:
- जनता की समस्याओं का समाधान तेजी से किया जाए.
- सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए.
- यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएं.
- जल आपूर्ति और बिजली सेवाओं की निरंतरता बनी रहे.
- बाढ़ संभावित इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाए.
जनता के बीच पहुंचे मंत्री
कपिल मिश्रा ने विभिन्न इलाकों का दौरा कर जनता से उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए. उन्होंने सफाई कर्मचारियों से भी मुलाकात की और व्यवस्था को सुधारने के लिए आवश्यक बदलावों पर चर्चा की.
#WATCH | Delhi Minister Kapil Mishra says, " Arvind Kejriwal's govt made the condition of roads in Delhi worse. Everywhere, the roads are either broken or dusty, there are potholes and waterlogging...all the cabinet ministers have hit the road today, the officials have to fix all… pic.twitter.com/m9fPfiABwY
— ANI (@ANI) February 22, 2025
प्रशासन की सक्रियता बढ़ी
मंत्री के निरीक्षण के बाद संबंधित विभागों में सक्रियता बढ़ गई है। नगर निगम और अन्य प्रशासनिक इकाइयों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, जिससे समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके।
आगे की योजना
सरकार ने आश्वासन दिया है कि जनता को कोई असुविधा न हो, इसके लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे. मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि यह दौरा केवल एक शुरुआत है और आने वाले दिनों में वे अन्य इलाकों का भी निरीक्षण करेंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi New CM Bungalow: नहीं चाहिए 'शीशमहल', फिर कहां रहेंगी CM रेखा गुप्ता? नए आवास के लिए मिले ये विकल्प