New Update
/newsnation/media/media_files/7B3CfhD1tJ9Db6dCaTYf.jpg)
झारखंड विधानसभा में BJP विधायकों का धरना (Image: News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
झारखंड विधानसभा में BJP विधायकों का धरना (Image: News Nation)
Jharkhand News: झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी बीजेपी विधायकों धरना जारी है. आज यानी बुधवार देर रात बीजेपी विधायकों को मार्शलों ने उठाकर सदन से 'आउट' किया. बीजेपी विधायक सदन के फर्श पर लेटे हुए भी दिखे. इस दौरान सदन में जबरदस्त हंगामा दिखने को मिला. बीजेपी विधायकों ने सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की. बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि ये धरना देर रात तक जारी रहेगा. जब तक मुख्यमंत्री मांगों को नहीं मान लेते हैं, तब तक हमारा धरना जारी रहेगा. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर झारखंड विधानसभा में ये सब चल क्या रहा है.
विधानसभा में धरने के दौरान बीजेपी विधायकों ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. बीजेपी विधायकों ने 'हेमंत सरकार हाय हाय', 'हेमंत सरकार होश में आओ', 'युवा विरोधी सरकार हाय हाय', 'नौजवानों को नौकरी देनी होगी', 'लोकतंत्र के मंदिर में संविदा कर्मियों की आवाज दबाना बंद करो', 'अध्यक्ष तेरी तानाशाही नहीं चलेगी', 'हेमंत सोरेन तेरी तानाशाही नहीं चलेगी', 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम्' और 'जय जय श्रीराम' जैसे नारे लगाए.
Ranchi: "We want to say that the future is closely linked with the youth, and we need answers on this. If we do not get answers, we will have to stay here both tonight and tomorrow. We will remain in this Assembly for three days and will not leave until we get a response...,"… pic.twitter.com/podirxXt3v
— IANS (@ians_india) July 31, 2024
बुधवार दोपहर विधानसभा में कार्यवाही के दौरान बीजेपी नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा, 'हम कहना चाहते हैं कि युवाओं के भविष्य को लेकर जो हम सवाल उठा रहे हैं, हमें उनके जवाब चाहिए. अगर हमें जवाब नहीं मिला तो हमें आज रात और कल दोनों दिन यहीं रहना होगा. हम तीन दिन तक इसी विधानसभा में रहेंगे और जब तक जवाब नहीं मिल जाता, तब तक यहां से नहीं जाएंगे.'
ये भी पढ़ें: Explainer: हमास चीफ की हत्या से बदले की आग में जल रहा ईरान, मस्जिद पर लहराया लाल झंडा, जानिए- क्या मायने?
बीजेपी विधायकों विधानसभा में हेमंत सोरेन सरकार की नीतियों के खिलाफ ये प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी विधायक युवाओं के लिए रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, जेपीपीएससी, जेएसएससी और सीजीएल परीक्षा में कथित घोटाले समेत विभिन्न मुद्दों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सदन में ये धरना दे रहे हैं. मार्थलों द्वारा सदन से बाहर किए जाने पर बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
Ranchi: On the third day of the Jharkhand Assembly's monsoon session, the opposition staged a protest outside the house, demanding a CBI investigation into various issues, including local policy, employment for youth, unemployment benefits, and alleged scams in JPPSC, JSSC, and… pic.twitter.com/Wnpi1GWErn
— IANS (@ians_india) July 31, 2024
भानु प्रताप शाही ने बताया, 'सदन के अंदर हम प्रदर्श कर रहे थे. इस दौरान लाइट बंद कर दी. एसी बंद कर दिया गया. कई घंटों तक शौचालय नहीं जाने दिया गया. इसके बावजूद बीजेपी के सारे विधायक सदन के अंदर डटे रहे. मुख्यमंत्री आते हैं, लेकिन वो अपना कोरम पुरा करके चले जाते हैं. हम लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे होते हैं. अभी रात के 10 बजे मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी बीजेपी विधायकों को मार्शलों ने सदन से बाहर निकालने का काम किया है.
जरूर पढ़ें: 'हवा हमारे पक्ष में...', सोनिया ने फूंका 4 चुनावी राज्यों की तैयारियों का बुगल, जानें- कितनी मजबूत कांग्रेस?