उपेंद्र कुशवाहा का बीजेपी से नजदीकी का मामला बेतूका- जमा खान

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान रविवार को कैमूर पहुंचे, जहां उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने को लेकर खबरों पर विराम लगा दिया है.

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान रविवार को कैमूर पहुंचे, जहां उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने को लेकर खबरों पर विराम लगा दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
zama khan

जमा खान( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान रविवार को कैमूर पहुंचे, जहां उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने को लेकर खबरों पर विराम लगा दिया है. दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली एम्स में अपना इलाज कराने के लिए आए थे और वहां पर बीजेपी के कई नेताओं की उनसे मुलाकात करने की खबरें सामने आई. यह खबर आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई और कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. जिस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह आते-जाते रहते हैं, कोई बड़ी बात नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सुशील मोदी का RJD पर हमला, कहा-सत्ता मिलते ही 'भूरा बाल साफ करो' के एजेडें पर आया

सीएम नीतीश का आया बयान

वहीं इस मामले पर मंत्री जमा खान ने कहा कि कोई बीमार है तो उसका कहीं आना-जाना, किसी से मिलना-जुलना यह स्वभाविक मामला है, कोई बड़ी बात नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमारे शीर्ष नेता कुछ बोल रहे हैं तो गार्जियन हैं. मैं उनकी बातों पर किसी प्रकार का कोई कोट नहीं करना चाहता.

उपेंद्र कुशवाहा जी हमारे साथ हैं- जमा खान

भभुआ पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि बीजेपी से जो नजदीकियां बढ़ रही है, यह सारी बातें गलत है. हम इसको नहीं मानते हैं. हमारे नेता क्या कहते हैं, यह मैं नहीं जानता और ना ही हम सब अपने नेता के बच्चे हैं. उपेंद्र कुशवाहा जी हमारे साथ हैं और हम लोगों के लिए ही काम कर रहे हैं. किसी से हॉस्पिटल में अगर मुलाकात हुई थी, यह कोई बहुत बड़ा मामला नहीं है. महागठबंधन में जितने भी सदस्य हैं, तन मन धन से एक-दूसरे के साथ हैं. इस बार 40 सीट नेता की झोली में डाल देंगे.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि गुरुवार को उपेंद्र कुशवाहा अचानक दिल्ली पहुंच गए थे और रूटीन चेकअप के लिए एम्स में भर्ती हुए. जिसके अगले दिन बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. उपेंद्र कुशवाहा से बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल, संजय टाईगर और बीजेपी नेता और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य योगेन्द्र पासवान ने भी मुलाकात की थी. जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि एनडीए में उनकी वापसी हो सकती है.

HIGHLIGHTS

  • उपेंद्र कुशवाहा मामले पर जमा खान का बयान
  • कहा- उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन के साथ
  • किसी से मिलना-जुलना स्वभाविक मामला

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Nitish Kumar BJP Upendra Kushwaha नीतीश कुमार bihar latest news उपेंद्र कुशवाहा Zama Khan जमा खान
Advertisment