Gaya News: आर्मी की तैयारी कर रहा था युवक, दौड़ लगाते वक्त हुई मौत

गया जिले के टिकारी प्रखंड में दौड़ लगाने के दौरान एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. मामला मखदुमपुर टोला हड़ही का बताया जा रहा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
death

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

गया जिले के टिकारी प्रखंड में दौड़ लगाने के दौरान एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. मामला मखदुमपुर टोला हड़ही का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रमेश पासवान का 25 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार स्थानीय ग्राउंड में दौड़ लगा रहा था, इसी दौरान उसकी मौत हो गई. घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है. अमरजीत हर रोज की तरह अपने दोस्तों के साथ दौड़ लगा रहा था. तभी वो अचानक नीचे गिर गया. जिसके बाद उसके साथ के दोस्तों ने उसे होश में लाने का प्रयास किया. अमरजीत के परिजनों को इस बारे में जानकारी दी गई. अमरजीत को होश नहीं आ रहा था. उसका शरीर स्थिर पड़ा था.

Advertisment

अमरजीत के दोस्तों ने देरी ना करते हुए बाइक पर ही मखदुमपुर लाए और एक प्रैक्टिशनर को दिखाया. उसके बाद उसे आननफानन में टिकारी अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक सुभाष कुमार और जय प्रकाश सिंह ने गहन चिकित्सकीय जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने प्रथमदृष्टया मौत का कारण ठंड लगना बताया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अमरजीत आर्मी में नर्सिंग ट्रेड के लिए फिट घोषित किया जा चुका था और अगली कोई जांच या परीक्षा 12 दिसंबर को होने वाला थी.

घटना के बाद से ही परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है. घर में मातम छा गया है. अमरजीत के दोस्तों को भी रो रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि अमरजीत ने हाल ही में आर्मी में नर्सिंग ट्रेड में फिटनेस टेस्ट पास किया था. जिसे लेकर सभी बहुत खुश थे. अपने अगले टेस्ट को लेकर अमरजीत में काफी उत्साहित था. वो रोज अपने दोस्तों के साथ पार्क में दौड़ लगाता था और योग करता था. गुरुवार देर शाम दोस्तों के साथ दौड़ लगाते वक्त वो एक दम से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें: कुढ़नी में हुई हार की तेजस्वी ने बताई वजह, कहा - 'ये हार कोई बड़ी हार नहीं'

HIGHLIGHTS

.मैदान में युवक की अचानक मौत
.आर्मी की तैयारी कर रहा था युवक
.दौड़ लगाते हुए मैदान में गिरा युवक
.ठंड से युवक की मौत की आशंका

Source : News State Bihar Jharkhand

Gaya News Gaya Latest Hindi News indian-army Bihar News
      
Advertisment