/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/09/crime-news-18.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
नालंदा में भीड़ ने एक बार फिर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के अंधना गांव की है. जहां एक युवक को ब्याज पर पैसे देने के नाम पर बुलाकर 15 लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक जलालपुर गांव निवासी निरंजन कुमार है. मृतक की बहन ने बताया कि मां की तबियत खराब थी. जिसके इलाज के लिए एक लाख रुपए सूद पर लेने के लिए निरंजन कुमार गया था. उसी दौरान अंधना मोड़ के पास 15 से 20 लोगों ने मिलकर मारपीट की. जिसके बाद इलाज के लिए निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. निरंजन कुमार को मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आपको बता दें कि जिस जगह पर ये घटना हुई वो जगह नूरसराय पुलिस थाने से महज 50 मीटर की दूर थी. थाने से 50 मीटर की दूरी पर 15 से 20 लोगों ने मिलकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया को बताया कि युवक को पैसा देने के लिए बुलाया और लोगों ने मारपीट कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
युवक की हत्या के बाद अब पीड़ित परिवार अब इंसाफ की गुहार लगा रहा है. पुलिस का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. युवक की हत्या करने वाले कौन लोग थे और इस वारदात की वजह क्या है इसकी जांच की जा रही है. पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें : Chapra Mob Lynching: एक और शख्स की मौत, 10 फरवरी तक इंटरनेट सुविधाओं पर पाबंदी
HIGHLIGHTS
- भीड़ ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या
- नूरसराय थाना क्षेत्र के अंधना गांव की वारदात
- ब्याज पर पैसे देने के नाम पर बुलाकर की मारपीट
- 15 लोगों ने पीट-पीटकर हत्या की
- मृतक जलालपुर गांव निवासी निरंजन कुमार है
- पुलिस मामले की जांच में जुटी
Source : News State Bihar Jharkhand