शराब की टेट्रा पैक के साथ युवक ट्रेन से गिरफ्तार, पूछताछ में बताया सच

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुए करीब 6.5 साल हो चुके हैं, लेकिन राज्य में शराब की कालाबाजारी थमने का नाम ही नहीं ले रही.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुए करीब 6.5 साल हो चुके हैं, लेकिन राज्य में शराब की कालाबाजारी थमने का नाम ही नहीं ले रही.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sharab

शराब की टेट्रा पैक के साथ युवक ट्रेन से गिरफ्तार( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुए करीब 6.5 साल हो चुके हैं, लेकिन राज्य में शराब की कालाबाजारी थमने का नाम ही नहीं ले रही. सरकार और प्रशासन की तमाम कोशिशें भी फेल होती नजर आ रही है. बुधवार को छपरा में जहरीली शराब से 20 लोगों की मरने की खबर आई, जिसके आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जहरीली शराब से अब तक करीब 39 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. वहीं इसी बीच कैमूर में शराब से भरे बैग के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक उत्तर प्रदेश से शराब तस्करी कर बिहार में खेप पहुंचाने का काम कर रहा था. इसी बीच बिहार सरकार के निर्देश पर कैमूर में चल रहे शराब जांच अभियान में युवक 84 पीस शराब की टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें- नालंदा में देर रात युवक की मौत, घर से बुलाकर की हत्या

Advertisment

बता दें कि बिहार से यूं तो लगातार जहरीली शराब और शराब तस्करी की खबर सामने आती रहती है, लेकिन छपरा में हुए हादसे के बाद से सरकार पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सड़क मार्ग हो या रेलवे मार्ग दोनों ही जगह जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है. इस दौरान गुरुवार की सुबह पंडित दीनदयाल गया पैसेंजर ट्रेन नंबर 03384 डाउन से एक युवक के बगल से शराब से भरा हुआ बैग बरामद किया गया. जब उससे पूछताछ की गई थो युवक घबरा गया. जिसके बाद जीआरपी ने उसे गिरफ्तार करलिया. आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि वह डिफेंस की तैयारी कर रहा है. 

आरोपी युवक विजेंद्र यादव ने कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महुअरिया गांव का निवासी है. वह कर्मनाशा से ट्रेन पकड़कर सासाराम जा रहा था, इस दौरान ही उसकी गिरफ्तारी की गई है. भभुआ रोड जीआरपी प्रभारी सुरेंद्र राय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर की गई है. जब पैसेंजर ट्रेन भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर रुकी तो जीआरपी के जवानों द्वारा जांच शुरू किया गया और इस क्रम में शराब से भरा एक बैग बरामद किया गया.

HIGHLIGHTS

  • शराब से भरे बैग के साथ एक युवक गिरफ्तार
  • पूछताछ में युवक ने बताया कर रहा डिफेंस की तैयारी

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar local news bihar latest news Kaimur News Crime news Bihar crime
Advertisment