/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/31/chapra-love-story-25.jpg)
2 बच्चों की मां पर आया युवक का दिल( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के छपरा से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, जहां प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने शादी करा दी. बलिगांव पंचायत स्थित लतरहिया गांव के ही देवी स्थान मंदिर में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में शादी कराई गई. जानकारी के अनुसार प्रेमिका सोनम देवी पहले से शादीशुदा थी और दो बच्चों की मां थी. इसी बीच पड़ोस के ही एक लड़के का दिल विवाहिता पर आ गया. विवाहिता और युवक दोनों में नजदीकियां बढ़ती चली गई और दोनों का रिश्ता प्रेम प्रसंद में बदल गया. उपेंद्र मढ़ौरा थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव का निवासी है. खबरों की मानें तो सोनम के पति नशे का सेवन करता था और नेश की हालत में उसके साथ मारपीट करता था, जिससे वह परेशान रहती थी.
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, ऐसे लगाते थे चूना
2 बच्चों की मां पर आया युवक का दिल
इसी बीच पति की गैरमौजूदगी में सोनम को उपेंद्र कुमार से अफेयर शुरू हो गया. सीमावर्ती क्षेत्र में दोनों का गांव आस-पास ही है. पहले दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गई. सोनम पहले से ही दो बच्चों की मां है. पति को छोड़ उसका दिल प्रेमी उपेंद्र पर आ गया. इस बीच सोनम ससुराल से अपने मायके परसा थाना क्षेत्र के लतरहिया आयी थी. इसी दौरान दोनों प्रेमी प्रेमिका परसा बाजार में मिल रहे थे.
मुखिया की उपस्थिति में कराई गई शादी
तदोपरांत घरवालों ने दोनों को साथ में मिलते हुए पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद मुखिया पति राजेश राय, मुखिया सुनील कुमार राम, सरपंच राजेश शर्मा, विकासमित्र वीरेंद्र राम व ग्रामीणों की उपस्थिति में दोनों की शादी करा दी गयी. इस फैसले से दूल्हा-दुल्हन दोनों खुश भी हैं.
HIGHLIGHTS
- छपरा में अजब प्रेम की गजब कहानी
- 2 बच्चों की मां पर आया युवक का दिल
- मुखिया की उपस्थिति में दोनों की हुई शादी
Source : News State Bihar Jharkhand