हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, ऐसे लगाते थे चूना

राजधानी पटना हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को सोमवार को पटना के चौक थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

राजधानी पटना हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को सोमवार को पटना के चौक थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
patna crime

हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम ठगी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

राजधानी पटना हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को सोमवार को पटना के चौक थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से रजिस्ट्री से भेजे गए पटना हाईकोर्ट के आई कार्ड को भी जब्त किया है. पुलिस का यह मानना है कि गिरफ्तार किए गए युवक हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का काम किया करते थे. पुलिस अब उनसे यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक कितने छात्रों, कितने पैसे लेकर उन्हें चूना लगाया है. दो छात्र पटना सिटी निवासी मोहम्मद इमरान और अभिषेक राज ने पटना के चौक थाने में आवेदन देकर हाईकोर्ट में नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मोतिहारी बापूधाम रेलवे स्टेशन का PM मोदी करेंगे शिलान्यास, 225 करोड़ की लागत से होगा तैयार

हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

बताया जा रहा है कि उन्होंने पुलिस को वह आईकार्ड भी दिखाया, जो फर्जी तरीके से हाईकोर्ट के नाम पर बनाए गए थे. सूचना मिलते ही चौक थाने की पुलिस ने हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने वाले दो फर्जीवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम राकेश कुमार है, जो बेरोजगार लड़कों को नौकरी दिलाने के लिए खोजा करता था. वहीं, दूसरा मुन्ना कुमार जो चौक शिकारपुर के नजदीक लिट्टी बेचने का काम किया करता है.

पुलिस के हाथ लगे 2 अपराधी

चौक थाना प्रभारी गौरीशंकर गुप्त ने बताया कि पुलिस एक तीसरे ठग की तलाश कर रही है, जो खुद को एक जज बता कर ठगी का काम किया करता है. थाना प्रभारी का यह मानना है कि पटना सिटी चौक के आसपास इस तरह के एक गैंग की सूचना मिली है. पुलिस उस युवक को सरगर्मी से तलाश रही है जो खुद को जज बताकर नौकरी के नाम पर भोले भाले बेरोजगार युवकों को ठगी क्या करता है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार ठग ने दोनों युवकों से 3-3 लाख रुपए पटना हाईकोर्ट में कलर की नौकरी लगाने के नाम पर लिया था और पैसा लेने के बाद उसके घर पर रजिस्ट्री से जॉइनिंग लेटर और आई कार्ड भी भेज दिया, लेकिन जांच के बाद यह सभी फर्जी साबित हुए.

HIGHLIGHTS

  • हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
  • ऐसे लगाते थे चूना
  • पुलिस के हाथ लगे 2 अपराधी

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news Bihar crime bihar latest news hindi news update Patna High Court Bihar Today News Patna News Patna Crime
      
Advertisment