घर लौटे मजदूरों को उनकी क्षमता के अनुरूप मिलेगा काम, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों का कौशल सर्वे ठीक से हो ताकि पृथक-वास अवधि के बाद दिशा-निर्देश के अनुरूप उनकी क्षमता का बेहतर उपयोग हो सके.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Labor

नीतीश ने कहा, घर लौटे श्रमिकों को उनकी क्षमता के अनुरुप काम दें( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों का कौशल सर्वे ठीक से हो ताकि पृथक-वास अवधि के बाद दिशा-निर्देश के अनुरूप उनकी क्षमता का बेहतर उपयोग हो सके. मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय समीक्षा के दौरान नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को निर्देश दिया कि बाहर से आ रहे प्रवासी श्रमिकों का कौशल सर्वे एक ऐप के माध्यम से बेहतर तरीके से कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था में इनका महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, रोगियों की संख्या 542 हुई

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि रोजगार सृजन के कार्यों का भी गहन अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाय, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट (मनरेगा) के कार्यों की सघन निगरानी की जरूरत है. मनरेगा में बड़ी संख्या में मानव दिवस सृजित हो सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा लोगों को कई प्रकार से सहायता पहुंचायी जा रही है. इस क्रम में लोगों से प्राप्त शिकायतें या उनसे मिले फीडबैक पर पदाधिकारी संवेदनशील रहें. शिकायतों पर त्वरित जांच कराकर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय ताकि लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का बेहतर लाभ मिल सके.

यह भी पढ़ें: बिहार सरकार ने लॉकडाउन में दी राहत, इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल सहित खुलेंगी ये दुकानें

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग बाहर से आ रहे हैं, उनकी विधिवत स्क्रीनिंग हो तथा प्रोटोकॉल के अनुसार जांच की कार्रवाई की जाय. नीतीश ने कहा कि जिला स्तर पर भी जांच की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच शीघ्रता से जिले में ही हो सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य मुख्यालय की जिला मुख्यालयों के साथ ही दूसरे राज्यों के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान की सुदृढ़ व्यवस्था रहे ताकि सही एवं सटीक सूचनाओं का त्वरित रूप से आदान-प्रदान हो सके. इससे बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.

यह वीडियो देखें: 

Bihar Corona Lockdown Bihar News Patna
      
Advertisment