Advertisment

Bihar News: RJD नेता की LIVE पिटाई, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

भागलपुर में एक आरजेडी नेता पर महिला के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. जिसके बाद महिला ने आरजेडी नेता की पिटाई कर दी.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
bhagalpur news

RJD के प्रदेश सचिव हैं तिरुपति नाथ यादव.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

भागलपुर में एक आरजेडी नेता पर महिला के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. जिसके बाद महिला ने आरजेडी नेता की पिटाई कर दी. मनचले की पहचान आरजेडी के प्रदेश सचिव तिरुपति नाथ यादव के रूप में की गई है. इस पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला आरजेडी नेता की पिटाई कर रही है. इस दौरान आस-पास काफी भीड़ भी दिखाई दे रही है. वहीं, खड़े किसी व्यक्ति ने इस पिटाई का वीडियो बनाया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला अपने परिवार के साथ पूजा करने मंदिर पहुंची थी. इसी दौरान आरजेडी नेता ने अपने मित्रों के साथ मिलकर अश्लील हरकत करने लगा और महिला के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. जिससे महिला आग बबूला हो गई और नेता की जमकर धुनाई कर दी.

महिला के साथ RJD नेता ने की छेड़खानी

वीडियो में महिला RJD नेता के कॉलर पकड़ कर  पीटती हुई नजर आ रही है. आक्रोशित महिला RJD नेता को डांट रही है और कह रही है कि ....क्या बोले हैं...झूठ मत बोलिए...नहीं तो फाइट चला देंगे....आज बहू, कल....बोले थे, तो बहू नहीं थे. तो वहीं, वीडियो में नेता जी सहमे हुए दिखाई दे रहे हैं. वो जैसे ही कोई सफाई देने की कोशिश करते हैं महिला अपने अंदाज में मुक्का दिखाकर उन्हें जबाव दे रही है. मामला बुधवार को बताया जा रहा है. हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.  

यह भी पढ़ें : Droupadi Murmu Jharkhand Visit: राष्ट्रपति के झारखंड दौरे का दूसरा दिन, खूंटी में महिला सम्मेलन में करेंगी शिरकत

'ओछी राजनीति का उदाहरण'

महिला का आरोप है की तरुपति यादव ने उसके साथ छेड़खानी की है, लेकिन अभी तक यह स्पस्ट नहीं हो पाया है कि मामला क्या है? वहीं, वीडिओ वायरल होने के बाद तिरुपति यादव किसी से बात करने से बचते नजर आए. फिर बाद में उन्होंने अपना पक्ष रखा और कहा कि यह घटना एक ओछी राजनीति का उदाहरण है. उनकी छवी खराब करने की कोशिश की गई है. वहीं, उनका ये भी कहना है कि वीडियो में जो महिला नजर आ रही है, वो उसे जानते हैं, वो महिला उनके मोहल्ले की ही रहने वाली है.

HIGHLIGHTS

  • RJD नेता की पिटाई का वीडियो वायरल
  • महिला के साथ RJD नेता ने की छेड़खानी
  • RJD के प्रदेश सचिव हैं तिरुपति नाथ यादव
  • तिरुपति ने मित्रों के साथ मिलकर की अश्लील हरकत

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bhagalpur News RJD Tirupati Nath Yadav Viral Video RJD state secretary Tirupati Nath Yadav Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment