बिहार : मुंबई से भागलपुर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्चे को जन्म

बिहार के कटिहार के बारसोई की महिला लीली खातून को मुम्बई से भागलपुर आ रही ट्रेन पर एक बेटा पैदा हुआ.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Bihar Baby Born

मुंबई से भागलपुर आ रही श्रमिक ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म( Photo Credit : News State)

बिहार (Bihar) के कटिहार के बारसोई की महिला लीली खातून को मुम्बई से भागलपुर आ रही ट्रेन पर एक बेटा पैदा हुआ. बरौनी रेलवे स्टेशन पर बच्चे का जन्म हुआ. ट्रेन में नवजात की किलकारी से साथ चल रहे यात्री काफी खुश हुए और उन्होंने ताली बजाकर नवजात का स्वागत किया. भागलपुर (Bhagalpur) रेलवे जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के बाद जच्चा और बच्चा का थर्मल चेकअप किया गया. उसके बाद कटिहार के बारसोई के लिए बस से भेजा गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार में कांग्रेस विधायक की गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद, एडीजी बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

जानकारी के अनुसार, लीली खातून अपने पति फरमु अली मुम्बई में दर्जी का काम करता था. लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने से वह श्रमिक स्पेशल ट्रेन में अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में जैसे ही प्रसव पीड़ा हुई तो ट्रेन पर सवार अन्य लोगों ने रेलवे के हेल्प लाइन पर फोन किया. लीली के पास डॉक्टर की टीम हाजीपुर के बाद बरौनी में पहुंची और सुरक्षित प्रसव कराया गया.

नवजात बच्चे के पिता मोहम्मद अशरफ अपने बेटे को जन्म के बाद काफी उत्साहित दिखाई दिए. अशरफ ने कहा कि बेटे की प्राप्ति से वो काफी खुश हैं. उसने कहा कि वह इस यात्रा को जिंदगी भर भूल नहीं सकता. अशरफ ने बताया कि वह मुंबई में मजदूरी पर परिवार का भरण-पोषण करता था. गृहस्थी सही चल रही थी. लॉकडाउन के दौरान काम बंद हो गया तो परिवार का पेट भरना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में घर लौटने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं था.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिए टास्क, 5 बिंदुओं पर काम करने के निर्देश

अशरफ के मुताबिक, वह अपनी पत्नी के साथ 11 मई को मुम्बई से रवाना हुई स्पेशल ट्रेन में सवार होकर घर लौट रहे थे. उसने बताया कि हाजीपुर से ट्रेन छूटने के बाद उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी. इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दी गई. जैसे ही ट्रेन बरौनी स्टेशन पहुंची, वहां नर्स और महिला चिकित्सक कोच में आ गईं. मेडिकल टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया. भागलपुर रेलवे जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के बाद जच्चा और बच्चा का थर्मल चेकअप किया गया. उसके बाद कटिहार के बारसोई के लिए बस से भेजा गया.

यह वीडियो देखें: 

Bihar Bhagalpur Shramik Special Train Patna
      
Advertisment