Bihar News: आज से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, कई महत्वपूर्ण बिल होंगे पेश

आज से बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है. सत्र के दौरान कुल 5 बैठकें होंगी.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
vidhansabha

Bihar Assembly( Photo Credit : फाइल फोटो )

आज से बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है. सत्र के दौरान कुल 5 बैठकें होंगी. सरकार इस दौरान कई विधयेक सरकार पास कराएगी.  बताया जा रहा है कि इस सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल पेश होंगे. 6 नवंबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलने वाली शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने जोरदार रणनीति बनाई है. ऐसे में शीतकालीन सत्र में जोरदार हंगामे के आसार हैं. खासकर शिक्षक बहाली में धांधली का मुद्दा सदन में उठाने के लिए विपक्ष बेकरार है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : क्यों अचानक ललन सिंह से मिलने पहुंचे सीएम ? क्या मुलाकात है बहाना, 2024 पर है निशाना

बिहार सरकार को घेरने की पूरी तैयारी

बीजेपी के साथ एनडीए में शामिल दल भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरेने की तैयारी कर रहे हैं. आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने गांधी मैदान में मेगा इवेंट कर 1.20 लाख अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा था. जिसके बाद कई जगहों से शिक्षक बहाली में धांधली की खबरें सामने आई थी. पश्चिमी चंपारण और मुजफ्फरपुर में तो कई टीचरों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद भी उनकी ज्वाइनिंग पर रोक लगा दी गई. इसके अलावा जातीय गणना के मुद्दे भी सदन में गूंजने के आसार हैं, क्योंकि विपक्ष लगातार सरकार पर जातीय गणना में गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है. खासकर कुछ खास जातियों की संख्या को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं तो कोई अपनी जाति को कम बताने पर नाराजगी दिखा रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • शीतकालीन सत्र की हो रही शुरुआत 
  • कई महत्वपूर्ण बिल होंगे पेश 
  • बिहार सरकार को घेरने की पूरी तैयारी
  • 6 नवंबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलगी सत्र

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Assembly Bihar political news Bihar News
      
Advertisment