Bihar: CM नीतीश कुमार ने क्यों छू लिए BJP नेता के पैर? इस काम की तारीफ को लेकर हुए गदगद

पूर्व राज्यसभा सांसद ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि मंदिर के स्वरूप को बदलने का श्रेय सीएम को जाता है. इसके बाद नीतीश कुमार ने मंच पर आरके सिन्हा के पैर छू लिए. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Bihar CM nitish kumar

Bihar CM Nitish kumar

चित्रगुप्त पूजा के मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ हुई. इससे गदगद होकर उन्होंने भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के पैर छू लिए. दरअसल, पटना सिटी के आदि चित्रगुप्त मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान नीतीश कुमार और आरके सिन्हा मौजूद थे. इस दौरान नीतीश ने आरके सिन्हा के पैर छू लिए.  

Advertisment

आपको बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूते नजर आए थे. बिहार में कई बार अपने अधिकारियों के पैर छूने के मामले को लेकर भी वह चर्चा में रहे हैं, ताकि काम जल्द हो सके. आपको बता दें चित्रगुप्त पूजा के मौके पर आरके सिन्हा आदि चित्रगुप्त मंदिर में पहुंचे थे. यहां पर सीएम नीतीश कुमार भी थे. इस दौरान आरके सिन्हा ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार की तारीफ शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि मंदिर के जीर्णोधार के लिए आभार प्रकट किया.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड ब्लास्ट, 12 लोग घायल

मंच पर आरके सिन्हा के पैर छू लिए

भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि मंदिर का स्वरूप जो बदला है, उसके लिए नीतीश कुमार को श्रेय जाता है. इसके बाद नीतीश कुमार गदगद हो गए और मंच पर आरके सिन्हा के पैर छू लिए. भाजपा के पूर्व सांसद का कहना था कि इस मंदिर की हालत बहुत खराब थी, लेकिन नीतीश कुमार ने ध्यान देकर इस मंदिर का स्वरूप बदल दिया.

3.4 किलोमीटर बने का पुल का लोकार्पण करने पहुंचे थे

इससे कुछ दिन पहले 10 जुलाई को नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो में नीतीश कुमार इंजीनियर से कह रहे थे कि कहिए तो आपके पैर छू लें. इसके बाद नीतीश कुमार आगे बढ़े. इंजीनियर पीछे हटते हुए, उनसे ऐसा न करने की विनती करता हुआ दिखा. दरअसल, नीतीश कुमार बिहार की राजधानी पटना में जेपी गंगा पथ पर गाय घाट से लेकर कंगन घाट तक 3.4 किलोमीटर बने पुल का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इस परियोजना के काम में हो रही देरी को लेकर नीतीश कुमार क्षुब्ध दिखे. उन्होंने इंजीनियरों से काम में तेजी लाने का आग्रह किया. आप कहिए तो हम आपके पैर छू लें. इस काम तेजी से किया जाए. 

Bihar Cm Nitish Kumar Newsnationlatestnews newsnation Bihar CM Nitish Kuamr
      
Advertisment