Jammu Kashmir: श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड ब्लास्ट, 12 लोग घायल

श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड ब्लास्ट होने की जानकारी सामने आई है. इस हमले में 12 लोग घायल होने की सूचना मिली है. सभी घायलों को अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. 

श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड ब्लास्ट होने की जानकारी सामने आई है. इस हमले में 12 लोग घायल होने की सूचना मिली है. सभी घायलों को अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. 

author-image
Vineeta Kumari
New Update
blast

श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड ब्लास्ट

Grenade attack on Srinagar's Lal Chowk: दिवाली के बाद जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को लाल चौक के पास ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ. यह ब्लास्ट दोपहर के समय हुआ. इस घटना में 12 लोगों घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच चुका है. 

Advertisment

श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमला

मिली जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने ग्रेनेड टीआरसी के पास फेंका था, लेकिन जमीन पर गिरकर वह ब्लास्ट हो गया. जैसे ही धमाका हुआ, वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. 

यह भी पढ़ें- फातिमा ने दी थी CM योगी को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

हमले में 12 लोग घायल

आपको बता दें कि बीते दिन ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया था. वहीं, बीते शुक्रवार को आतंकियों ने 2 प्रवासी मजदूरों को गोली मार दी थी, दोनों मजदूरों का इलाज चल रहा है. बीते कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी घटना घट रही है.

यह भी पढ़ें- Jharkhand Election: 'झारखंड में UCC जरूर लागू होगा, चुनाव से पहले गृह मंत्री शाह का बड़ा ऐलान

घाटी में लगातार हो रहे हैं आतंकी घटना

18 अक्टूबर को आतंकियों ने शोपियां जिले में गैर कश्मीरी युवक को अपना निशाना बनाया था. उसके बाद 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले में भी आतंकियों ने 7 लोगों को गोली मार दी थी. फिर 24 अक्टूबर को गुलमर्ग में आतंकियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस हमले में तीन जवान सहित चार लोग घायल हुए थे. इलाज के दौरान दो जवान शहीद हो गए थे. 

जम्मू-कश्मीर के सीएम ने घटना पर दी प्रतिक्रिया

वहीं, अब इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया करते हुए लिखा कि 'श्रीनगर के 'संडे मार्केट' में  ग्रेनेड हमले की खबर परेशान करने वाली है. निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना सही नहीं है. इस तरह के घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षाबलों को हर संभव प्रयास करना चाहिए. हमें इस तरह के हमलों को जल्द से जल्द रोकना चाहिए ताकि आम लोग बिना डरे अपना जीवन जी सकें.'

Grenade attack on Srinagar's Lal Chowk
      
Advertisment