कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें बिहार बीजेपी की मिली बड़ी जिम्मेदारी

Who is Sanjay Sarawagi: भारतीय जनता पार्टी ने संजय सरावगी को बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. दरभंगा सदर से पांच बार विधायक रहे सरावगी संगठन और प्रशासनिक अनुभव के लिए जाने जाते हैं. उनकी नियुक्ति को सामाजिक संतुलन और आगामी चुनावों की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.

Who is Sanjay Sarawagi: भारतीय जनता पार्टी ने संजय सरावगी को बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. दरभंगा सदर से पांच बार विधायक रहे सरावगी संगठन और प्रशासनिक अनुभव के लिए जाने जाते हैं. उनकी नियुक्ति को सामाजिक संतुलन और आगामी चुनावों की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
sanjay Sarawagi kaun hai

कौन हैं संजय सरावगी? Photograph: (x/Sanjay Saraogi)

 Who is Sanjay Sarawagi: भारतीय जनता पार्टी ने संजय सरावगी को बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. पार्टी की ओर से इसे संगठनात्मक ढांचे में एक अहम बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. बीजेपी नेतृत्व का मानना है कि संजय सरावगी का अनुभव और संगठन पर पकड़ बिहार में पार्टी को नई दिशा देने में सहायक होगी.

Advertisment

कितने बार जीते हैं चुनाव?

संजय सरावगी दरभंगा सदर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं. वे मिथिलांचल क्षेत्र में बीजेपी के एक स्थापित और चर्चित चेहरे रहे हैं. जमीनी राजनीति में उनकी सक्रियता और कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद उनकी सबसे बड़ी पहचान मानी जाती है. पार्टी के भीतर उन्हें अनुशासित और समर्पित संगठनकर्ता के रूप में देखा जाता है.

कैसे शुरू हुआ राजनीति का सफर? 

संजय सरावगी का राजनीतिक सफर छात्र राजनीति से शुरू होकर सक्रिय राजनीति तक पहुंचा है. लंबे समय तक संगठन के लिए काम करने के कारण वे पार्टी की आंतरिक संरचना और कार्यशैली को अच्छी तरह समझते हैं. यही कारण है कि उनकी नियुक्ति को संगठनात्मक मजबूती से जोड़कर देखा जा रहा है.

नए बिहार बीजेपी अध्यक्ष का कितना अनुभव?

वे पूर्व में बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. मंत्री रहते हुए उन्होंने राजस्व और भूमि सुधार जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली थी. इस दौरान उन्हें प्रशासन, नीति निर्माण और शासन व्यवस्था का व्यावहारिक अनुभव मिला. माना जा रहा है कि यह अनुभव प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनकी भूमिका को और प्रभावी बनाएगा.

किस समाज से आते हैं सरावगी? 

संजय सरावगी वैश्य समुदाय से आते हैं, जिसे बीजेपी का कोर वोटर माना जाता है. बिहार की सामाजिक संरचना में यह समुदाय राजनीतिक रूप से प्रभावशाली है. ऐसे में उनकी नियुक्ति को सामाजिक संतुलन साधने और चुनावी रणनीति को मजबूत करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. विशेष रूप से मिथिलांचल क्षेत्र में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने की दिशा में यह फैसला अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Nitin Nabin: कौन हैं नितिन नबीन? सबसे कम उम्र में मिला राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का जिम्मा

Bihar BJP
Advertisment