/newsnation/media/media_files/2025/12/14/nitin-naveen-2025-12-14-18-03-38.jpg)
Nitin naveen Photograph: (File Photo)
Nitin Nabin: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को नितिन नबीन को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. बीजेपी का ये चौंकाने वाला कदम है, इतना ही बिहार की राजनीति में नितिन सबसे कम उम्र के नेता हैं जिन्हें ये जिम्मेदारी मिली है. इस नियुक्ति को पार्टी के संसदीय बोर्ड ने मंजूरी दी है. इसकी आधिकारिक घोषणा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी आदेश के जरिए की गई.
महज 45 वर्ष है उम्र
45 वर्षीय नितिन नबीनफिलहाल बिहार सरकार में मंत्री हैं और संगठन व सरकार दोनों स्तरों पर उनका अनुभव काफी व्यापक माना जाता है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, संगठन को मजबूत करने और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कैसा रहा राजनीतिक सफर
नितिन नबीनका राजनीतिक सफर काफी मजबूत रहा है. वे बिहार की राजधानी पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हैं. जमीनी राजनीति में उनकी पकड़ और संगठनात्मक कौशल को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका देने का फैसला किया है. नितिन नवीन, वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री नबीनकिशोर सिन्हा के पुत्र हैं. राजनीति के साथ-साथ वे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहे हैं. कायस्थ समुदाय से आने वाले नितिन नबीनको बिहार की राजनीति में एक प्रभावशाली और साफ-सुथरी छवि वाले नेता के रूप में देखा जाता है.
पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने की उम्मीद
बीजेपी के भीतर इस नियुक्ति को आने वाले राजनीतिक और संगठनात्मक चुनौतियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि नितिन नबीनअपने अनुभव, युवा ऊर्जा और संगठनात्मक समझ के बल पर बीजेपी को राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत करेंगे. बिहार से निकलकर राष्ट्रीय नेतृत्व में जगह बनाना, न सिर्फ उनके राजनीतिक कद को दर्शाता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि बीजेपी युवा और अनुभवी नेताओं को आगे लाने की रणनीति पर लगातार काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: Nitish Cabinet New Faces: नीतीश कैबिनेट में पहली बार मंत्री बने ये चेहरे, जानें किसको क्या मिला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us