logo-image

लखीसराय: जांच करने के दौरान रेलकर्मी ट्रेन के नीचे आया, RPF जवान ने बचाया

'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' कुछ ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला है लखीसराय में.

Updated on: 14 Jan 2023, 07:33 PM

highlights

  • चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में आया रेलकर्मी
  • काफी दूर तक प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसा रहा रेलकर्मी
  • आरपीएफ जवान ने बचाई रेलकर्मी की जान

Lakhisarai:

'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' कुछ ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला है लखीसराय में. दरअसल, लखीसराय रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ट्रेन से उतरते समय लड़खड़ा गया और ट्रेन के नीची आने से बाल-बाल बचा. शख्स पूरी तरह से ट्रेन की चपेट में आ गया था लेकिन जैसे-तैसे पहियों से बचा. शायद उसकी उम्र और लंबी थी. वहीं, शख्स को दोबारा जिंदगी देने में आरपीएफ के एक जवान ने अहम भूमिका अदा की. शख्स दोबारा ट्रेन के पहियों के नीचे जा पाता इससे पहले आरपीएफ जवान ने उसे पकड़कर खीच लिया और उसकी जान बच गई. ये पूरा वाकया रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. लोग आरपीएफ जवान की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-भागलपुर: पुलिस के साथ मिलकर 'यमराज' ने लोगों को पढ़ाया यातायात का पाठ

मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 12367 अप (भागलपुर से आनंद विहार, विक्रमशिला एक्सप्रेस) किउल प्लेटफार्म नंबर 4 पर  समय 14:17 पर आई और 14:34 पर अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुई. इस दौरान दीपक शर्मा टेक्निशियन 3 कैरिज एंड वैगन, किउल, इस गाड़ी को एसीपी की सूचना पर चेक कर रहे थे तभी गाड़ी अचानक चलने लगी. दीपक शर्मा चलती ट्रेन से उतरने लगे लेकिन वह प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच में फंस गए और घिसटने लगे. तभी वहां ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ किउल के आरक्षी  अफजल अली ने उनके लिए 'जीवन रक्षक' बने. दीपक को ट्रेन और प्लेटफॉर्म में फंसा देख अफजल अली ने तुरंत उनकी तरफ दौड़ लगाई और उन्हें प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच से जैसे-तैसे खीचकर प्लेटफॉर्म के ऊपर ले आए. कुल मिलाकर अगर आरपीएफ जवान अफजल अली ने हिम्मत नहीं दिखाई होती तो शायद दीपक की जान आज नहीं बच पाती. आरपीएफ जवान के हिम्मत की लोग भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं.

रिपोर्ट: अजय झा