Bihar News: मोबाइल पर बात करने से नाबालिग ने कर दिया इंकार तो युवकों ने चाकू मार किया घायल

मामला सीतामढ़ी से है. जहां एक नाबालिग को तीन मनचलों ने अपना शिकार बनाया है. पहले तो लड़की को फोन पर बात करने के लिए परेशान कर रहे थे. जब लड़की ने बात करने से मना कर दिया तो उसके ऊपर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
crime

चाकू मार किया घायल( Photo Credit : फाइल फोटो )

राज्य में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही है. आलम ये है कि अपराधियों के मन से पुलिस का भय पूरी तरह से खत्म हो चुका है. ताजा मामला सीतामढ़ी से है. जहां एक नाबालिग को तीन मनचलों ने अपना शिकार बनाया है. पहले तो लड़की को फोन पर बात करने के लिए परेशान कर रहे थे. जब लड़की ने बात करने से मना कर दिया तो उसके ऊपर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.   

Advertisment

यह भी पढ़ें : Bihar News: अमरनाथ यात्रा पर गए यात्री पहलगाम में फंसे, बिहार के 2 हजार से भी अधिक यात्री शामिल

बदमाशों ने चाकू मारकर नाबालिग को कर दिया जख्मी  

घटना सीतामढ़ी जिले के रीगा थानाक्षेत्र के एक गांव की है. जहां मोबाइल पर बात करने से मना करने पर एक नाबालिग लड़की को बदमाशों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया है. बताया जा रहा है कि जख्मी नाबालिग पर बदमाश जबरन मोबाइल फोन पर बात करने का दवाब बना रहे थे. जब लड़की ने युवकों से बात करने से इंकार कर दिया कर दिया तो बदमाशों ने लड़की को चाकू मार दिया.

आरोपी मौके से हो गए फरार 

जख्मी नाबालिग लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि राहुल कुमार, रोहित कुमार और रणधीर ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.  

HIGHLIGHTS

  •  नाबालिग को तीन मनचलों ने बनाया अपना शिकार 
  • मोबाइल फोन पर बात करने का बना रहे थे दवाब 
  • बदमाशों ने चाकू मारकर नाबालिग को कर दिया जख्मी  
  • आरोपी मौके से हो गए फरार

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Sitamarhi Crime News ​​Sitamarhi Police Sitamarhi News Bihar News
      
Advertisment