/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/27/lalu-94.jpg)
अपनी पोती को निहारते लालू यादव और राबड़ी देवी( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पापा बन गए हैं और पोता-पोती होने की खुशी सबसे ज्यादा बाबा और आजी को होता है. लिहाजा लालू यादव और राबड़ी देवी की खुशी देखते ही बन रही थी. लालू यादव ने अपनी पोती को हाथ में लेकर और राबड़ी देवी के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की. लालू यादव ने लिखा, 'नवरात्रि के पवित्र अवसर पर माता रानी के असीम आशीर्वाद तथा रहमतों, नेकियों और बरकतों के मुक़द्दस माह-ए-रमजान एवं चैती छठ महापर्व के पावन दिन लक्ष्मी रत्न पौत्री के जन्म पर प्रेषित आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद. #TejashwiYadav.'
नवरात्रि के पवित्र अवसर पर माता रानी के असीम आशीर्वाद तथा रहमतों, नेकियों और बरकतों के मुक़द्दस माह-ए-रमजान एवं चैती छठ महापर्व के पावन दिन लक्ष्मी रत्न पौत्री के जन्म पर प्रेषित आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद। #TejashwiYadavpic.twitter.com/mTFgIV7aMM
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 27, 2023
एक अन्य ट्वीट में लालू यादव ने लिखा, 'अपने बच्चे के बच्चे को प्रथम बार गोद में लेना अद्भुत, रोमांचक, सुखद और मंत्रमुग्ध करने वाला पल होता है. आप इस कीमती, नये, छोटे से मासूम चेहरे में भविष्य के साथ-साथ अतीत एवं वर्षों के प्यार, त्याग और संघर्षों को महसूस करते हैं. इनकी छोटी आंखें का मिलान कुछ नया दिखाता है. कभी-कभार अनुभूति होती है कि नाती-पोती आपकी आत्मा का भी थोड़ा सा हिस्सा आपसे ले लेते हैं.'
कभी-कभार अनुभूति होती है कि नाती-पोती आपकी आत्मा का भी थोड़ा सा हिस्सा आपसे ले लेते हैं। pic.twitter.com/4IDv4NKt1G
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 27, 2023
ये भी पढ़ें-CM नीतीश के लिए जीतन राम मांझी ने की Nobel Prize की मांग, बताई ये वजह
तेजस्वी यादव बन गए हैं पापा
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर एक नन्हीं परी आई है. उन्होंने खुद टट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक फोटो भी शेयर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है." इस पल इंतजार पूरे लालू परिवार को काफी दिनों से था और उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. तेजस्वी यादव एक बेटी के पिता बने हैं. उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली है. पूरे आरजेडी परिवार में खुशियों की लहर दौर गई है.
तेजस्वी बने पिता
तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री को बेटी हुई है. तेजस्वी ने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. उसमें उन्होंने अपनी बेटी को गोद में ले रखा है. वहीं, तेजस्वी के साथ ही उनकी बहन रोहणी आचार्य ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकरी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि "भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे, मेरे घर में खुशियों का सदा यूँही वास रहे मन सुख के सागर में गोते भरे, पापा बनने की खुशी में भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके. बनकर नन्हीं सी परी मेरे घर मेहमान आई है. खुशियों की संग सौगात लाई है. दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है.
कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के घर एक नई पीढ़ी का आगमन हो गया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अब एक बेटी के पिता बन गए हैं. आज सुबह तेजस्वी की पत्नी रेचल ने बेटी को जन्म दिया है. जिसके आते ही पूरे परिवार में खुशियां आ गई हैं. वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि उनके घर अब बेटी आने की खुशी में जल्द ही एक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी यादव बने पिता
- पत्नी ने बेटी को दिया जन्म
- लालू यादव ने पोती के साथ ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us