/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/14/natmatsak-61.jpg)
CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इनदिनों अपनी अजीबो गरीब हरकत के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. बिहार विधानसभा में उनके द्वारा दिए गए बयान के बाद खूब फजीहत हो रही है. ऐसे में वो लगातार मीडिया से बचते हुए नजर आ रहे हैं और अब मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में मीडिया को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. आज एक बार फिर उन्होंने मीडिया के सामने एक ऐसी हरकत की है जिसके बाद अब उनकी किरकिरी हो रही है. जब मीडिया उनके पास सवाल करने आई तो उन्होंने मीडिया के सामने हाथ जोड़कर सिर झुका लिया.
यह भी पढ़ें : Bihar Politics: मांझी ने नीतीश पर बाल दिवस के बहाने साधा निशाना, बोले - भूल कर भी बिहार के सीएम से ना मिले
मीडिया को अंदर जाने से मना कर दिया गया मना
दरअसल, पंडित जवाहरलाल नेहरू के जयंती पर आयोजिय राजकीय समारोह में शामिल होने के लिए वो पहुंचे थे. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और अन्य मंत्रि भी उनके साथ मौजूद थे. इस दौरान मीडिया को अंदर जाने से मना कर दिया गया था. ऐसे में कार्यक्रम के बाद जब वो बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश कि, लेकिन तब ही बीच सड़क पर ही मुख्यमंत्री मीडिया के सामने नतमस्तक हो गए और हाथ जोड़कर सिर झुका लिया और अपने सिर को दाएं-बाएं हिलाने लगे. जिसके बाद अपनी गाड़ी में बैठकर वो वहां से रवाना हो गए. उनकी इस हरकत को देखकर सभी हैरान हो गए.
कुछ महीनों से कर रहे हैं अजीबो गरीब हरकत
पिछले कुछ महीनों की अगर बात करें तो मुख्यमंत्री ऐसी हरकतें कर रहे हैं जो सभी को हैरान कर दे रहा है. कभी वो धरती खत्म होने की बात करते हैं तो कभी अपने ही मंत्री का सिर पत्रकार से टकरा देते हैं. मीडिया के सामने ही अचानक मंत्री अशोक चौधरी को गले लगा लेते हैं और कहते हैं कि हम तो इनसे प्रेम करते हैं. इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब कुछ दिनों पहले ही मंत्री अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी को श्रद्धांजलि थी. जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने महावीर चौधरी को श्रद्धांजलि देने के बजाए अशोक चौधरी पर ही फुल बरसाना शुरू कर दिया था. जिसके बाद जेडीयू पर जमकर निशाना साधा गया. हालांकि पार्टी के तरफ से कई तरह के तर्क भी दिए गए थे.
HIGHLIGHTS
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हो रही है फजीहत
- मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में मीडिया पूरी तरह से बैन
- मुख्यमंत्री ने मीडिया के सामने हाथ जोड़कर झुका लिया सिर
Source : News State Bihar Jharkhand