Bihar Politics: मांझी ने नीतीश पर बाल दिवस के बहाने साधा निशाना, बोले - भूल कर भी बिहार के सीएम से ना मिले

आज बाल दिवस के मौके पर उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी है और कहा है कि आज के दिन भूलकर भी बिहार के सीएम से ना मिले उनसे दूर ही रहे.

आज बाल दिवस के मौके पर उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी है और कहा है कि आज के दिन भूलकर भी बिहार के सीएम से ना मिले उनसे दूर ही रहे.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
larai

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में जीतनराम मांझी को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से मांझी का गुस्सा फुट पड़ा है. आज से वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिए बयान को लेकर मौन धरने पर बैठने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. आज बाल दिवस के मौके पर उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी है और कहा है कि आज के दिन भूलकर भी बिहार के सीएम से ना मिले उनसे दूर ही रहे. उन्होंने ऐसा क्यों कहा ये जानकार आप हैरान हो जाएंगे.   

यह भी पढ़ें : 14 नवंबर को मांझी का मौन प्रदर्शन, PM मोदी का किया धन्यवाद

ट्वीट कर साधा निशाना 

Advertisment

दरअसल, जीतनराम मांझी ने आज एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर शत-शत नमन। राहुल गांधी जी से आग्रह है कि आज के दिन नीतीश कुमार जी से कभी भूल के ना मिलें, नहीं तो वह नेहरू जी की जगह राहुल जी की ही जयंती मनाने लगेंगें. स्व.महावीर चौधरी पुण्यतिथि वाला कांड याद ही होगा?' 

जानें क्या है पूरा मामला 

उन्होंने अपने ट्वीट जरिए नीतीश कुमार पर ना केवल निशाना साधा है बल्कि महावीर चौधरी को श्रद्धांजलि में मुख्यमंत्री के द्वारा की गई हरकत की भी याद दिलाई है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मंत्री अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी को श्रद्धांजलि थी. जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने महावीर चौधरी को श्रद्धांजलि देने के बजाए अशोक चौधरी पर ही फुल बरसाना शुरू कर दिया था. जिसके बाद जेडीयू पर जमकर निशाना साधा गया. हालांकि पार्टी के तरफ से कई तरह के तर्क भी दिए गए थे. जीतनराम मांझी ने अपने ट्वीट के जरिए इस घटना को लेकर निशाना साधा है. 

HIGHLIGHTS

  • मौन धरने पर बैठने वाले हैं जीतनराम मांझी
  • जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना 
  • जीतनराम मांझी ने राहुल गांधी को दी सलाह 

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar CM Nitish Kumar Bihar political news Jitanram Manjhi
Advertisment