बिहार में क्या होने वाला है? नई सरकार के गठन से पहले एक्शन में बीजेपी, बुलाई विधायक दल की बैठक, कैशव प्रसाद का बड़ी जिम्मेदारी

बिहार में नई सरकार के गठन से पहले सियासी हलचलें तेज हैं. नीतीश कुमार 19 नवंबर को सीएम पद से इस्तीफा देने वाले हैं. वह अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे.

बिहार में नई सरकार के गठन से पहले सियासी हलचलें तेज हैं. नीतीश कुमार 19 नवंबर को सीएम पद से इस्तीफा देने वाले हैं. वह अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
BJP Called Lageslative Meeting

Bihar BJP Calls Legislative Party Meeting: बिहार में नई सरकार के गठन से पहले सियासी हलचलें तेज हैं. नीतीश कुमार 19 नवंबर को सीएम पद से इस्तीफा देने वाले हैं. वह अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे. इससे पहले लगातार नई सरकार के गठन को लेकर बैठकें की जा रही हैं. वहीं अब खबर आ रही है कि नीतीश के इस्तीफे से पहले बीजेपी एक्शन मोड में है. बीजेपी ने विधायक दलों की बैठक बुलाई है. खास बात यह है कि यह बैठक 19 नवंबर को सुबह 10 बजे ही बुलाई गई है. जबकि नीतीश अपना इस्तीफा 11 या 12 बजे तक सौंपेंगे. ऐसे में बीजेपी की इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. 

Advertisment

कैशव प्रसाद को अहम जिम्मेदारी

नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेजी पकड़ रही है.  बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी प्रेसीडेंट जेपी नड्डा ने इस अहम बैठक के लिए यूपी के उपमुख्यमंत्री और बिहार चुनाव के सह प्रभारी रहे केशव प्रसाद मौर्य को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. उनके साथ केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और अर्जुनराम मेघवाल सह-पर्यवेक्षक की भूमिका निभाएंगे.  बता दें कि बुधवार, 19 नवंबर की सुबह 10 बजे पटना में होने वाली यह बैठक बिहार की सियासत में निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है. मौर्य को संगठनात्मक अनुभव और चुनावी रणनीतियों के कारण इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया है. 

विधायक दल का नेता चुनेगी बीजेपी

बैठक का मुख्य एजेंडा नए विधायक दल के नेता का चुनाव करना है. शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले होने वाली इस बैठक में पार्टी नेतृत्व की दिशा स्पष्ट हो जाएगी. 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण से पहले सभी दल अपने-अपने विधायक दल की बैठकें पूरी कर लेंगे, जिसके बाद एनडीए के संयुक्त विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी.

एनडीए की बैठक में गठबंधन के नेता का चयन होगा, जो राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. उम्मीद है कि यह प्रक्रिया भी कल तक पूरी हो जाएगी.

दो डिप्टी सीएम की चर्चा तेज

राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा भी गर्म है कि इस बार बिहार में बीजेपी के दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. हालांकि इन पदों के लिए किन नेताओं के नाम पर सहमति बनेगी, इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. सूत्रों का कहना है कि सरकार गठन से पहले बीजेपी और जेडीयू के बीच कई बड़े मुद्दों पर सहमति बन चुकी है और अब केवल अंतिम मुहर लगना बाकी है.

नीतीश कुमार का नाम लगभग तय?

मुख्यमंत्री पद को लेकर भी महत्वपूर्ण संकेत सामने आए हैं. सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के भीतर नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बन चुकी है. हालांकि इस बार जेडीयू और बीजेपी के बीच संख्या का अंतर पहले जैसा नहीं है बीजेपी के पास 89 विधायक हैं और जेडीयू 85 सीटों पर काबिज है ऐसे में मंत्रालयों के बंटवारे पर गहन चर्चा जारी है. डिप्टी सीएम पद को लेकर बीजेपी खास रणनीति बना रही है ताकि बिहार के सामाजिक समीकरणों को संतुलित किया जा सके.

यह भी पढ़ें - नीतीश के इस्तीफा देने से पहले हो गया खेला, बीजेपी अपने पास ही रख सकती है ये पद

Nitish Kumar BJP bihar-elections Keshav Prasad Mauray Bihar Election Results 2025
Advertisment