नीतीश के इस्तीफा देने से पहले हो गया खेला, बीजेपी अपने पास ही रख सकती है ये पद

Bihar Politics: बिहार में एनडीए को मिले प्रचंड जनादेश के बाद नई सरकार के गठन की गतिविधियां जोर पकड़ चुकी हैं. जल्द ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. इसके बाद नई सरकार की कवायद शुरू हो जाएगी.

Bihar Politics: बिहार में एनडीए को मिले प्रचंड जनादेश के बाद नई सरकार के गठन की गतिविधियां जोर पकड़ चुकी हैं. जल्द ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. इसके बाद नई सरकार की कवायद शुरू हो जाएगी.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
BJP want to hold speaker post

Bihar Politics: बिहार में एनडीए को मिले प्रचंड जनादेश के बाद नई सरकार के गठन की गतिविधियां जोर पकड़ चुकी हैं. जल्द ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. इसके बाद नई सरकार की कवायद शुरू हो जाएगी. इससे पहले पटना में बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के निवास पर एनडीए की अहम बैठक हुई. इसका मकसद सरकार गठन पर चर्चा था. वहीं सत्ता संरचना को लेकर अंदरखाने में चल रही चर्चा के बीच सूत्रों से संकेत मिल रहे हैं कि इस बार विधानसभा अध्यक्ष का पद भाजपा के हिस्से में ही रहेगा. वहीं लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को उपमुख्यमंत्री पद मिलने की संभावनाएं बेहद न के बराबर ही मानी जा रही हैं.

Advertisment

तो क्या बीजेपी दखल बढ़ने वाला है

सूत्रों की मानें तो बीजेपी अब बिहार की राजनीति में ज्यादा सक्रिय नजर आ सकती है. जनता से मिले जनाधार को देखते हुए ये आसानी से कहा जा सकता है कि बीजेपी के नेताओं का जोश हाई है. ऐसे में बीजेपी बिहार विधानसभा अध्यक्ष के पद को अपने पास रख सकती है. इस पद को काफी अहम माना जाता है. क्योंकि सदन की कार्यवाही में इस पद की अपनी भूमिका होती है. सीएम भले ही नीतीश कुमार बन रहे हों, लेकिन डिप्टी सीएम बीजेपी के ही होंगे और स्पीकर पद भी मिलने से बीजेपी का दबदबा और बढ़ने की उम्मीद लग रही है. 

गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं. आयोजन में आम से लेकर वीवीआईपी तक के आवागमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है. समारोह के लिए बनाया जा रहा मुख्य मंच वीवीआईपी सुरक्षा मानकों के हिसाब से ही तैयार किया जा रहा है. 

बड़े पैमाने पर पंडाल निर्माण, उन्नत साउंड सिस्टम और चारों ओर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है, ताकि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए. मैदान को कई सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिससे प्रवेश, निकास और दर्शक प्रबंधन सहज और सुरक्षित रहे. गांधी मैदान में फिलहाल घास की कटाई का काम चल रहा है, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में कारपेट बिछाया जाएगा. मुख्य मंच को आकर्षक बनाने के लिए विशेष साज-सज्जा की योजना तैयार की गई है. 

बीजेपी ने बताया समारोह का खाका

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि 20 नवंबर को गांधी मैदान में विशाल शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य व्यक्तियों के उपस्थित रहने की उम्मीद है.

विधायक दल की बैठक 19 नवंबर को

सरकार गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए 19 नवंबर को एनडीए विधायक दल की बैठक निर्धारित की गई है. इसी बैठक में नेता चुनने और मंत्रिमंडल के स्वरूप पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है. इस प्रकार, बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले पूरे राज्य में राजनीतिक माहौल बेहद गतिमान हो चुका है और पटना का गांधी मैदान इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने को तैयार है.

यह भी पढ़ें - कुछ बड़ा होने वाला है! पटना में सम्राट चौधरी के आवास पर NDA की बड़ी बैठक, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Bihar Politics Nitish Kumar Bihar BJP Bihar Elections 2025 Bihar Election Results 2025
Advertisment