कुछ बड़ा होने वाला है! पटना में सम्राट चौधरी के आवास पर NDA की बड़ी बैठक, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

पटना में सम्राट चौधरी के आवास पर एक अहम बैठक एनडीए की हो रही है. इस बैठक में बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंचे हैं. बता दें कि 19 नवंबर को नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा देने वाले हैं.

पटना में सम्राट चौधरी के आवास पर एक अहम बैठक एनडीए की हो रही है. इस बैठक में बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंचे हैं. बता दें कि 19 नवंबर को नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा देने वाले हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
NDA Meeting at Samrat Choudhary House

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद से ही एनडीए में हलचलें तेज हैं. गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर बिहार की राजनीति में एक माइलस्टोन जोड़ दिया है. वहीं अब सबकी नजरें अगली सरकार पर बनी हुई है. जल्द ही बिहार में नई सरकार अपना कामकाज शुरू करने वाली है. निश्चित रूप से ये एनडीए के लिए बड़ी जीत है और यही वजह है कि इस बार सीएम से लेकर मंत्रिमंडल तक एनडीए किसी भी तरह की कोई कसर छोड़ने वाला नहीं है.

Advertisment

इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि पटना में सम्राट चौधरी के आवास पर एक अहम बैठक एनडीए की हो रही है. इस बैठक में बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंचे हैं. बता दें कि 19 नवंबर को नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा देने वाले हैं. इसके बाद 20 नवंबर को सीएम समेत कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह होगा. 

नीतीश के इस्तीफे से पहले एनडीए की बैठक

नीतीश कुमार के इस्तीफा देने से पहले पटना में बीजेपी के कद्दावर नेता सम्राट चौधरी के आवास पर एनडीए की अहम बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में नित्यानंद राय समेत कई बड़े नेता पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में सरकार गठन को लेकर अहम चर्चा की जा रही है. यही नहीं सूत्रों की मानें तो सम्राट चौधरी को नई सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

फिर डिप्टी सीएम बनेंगे सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी को लेकर खबर है कि उन्हें एक बार फिर नीतीश मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री की भूमिका मिल सकती है. हालांकि पिछली बार उनकी कैबिनेट में दो डिप्टी सीएम थे. इस बार तीन डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं. वहीं बीजेपी के ज्यादा मंत्री इस कैबिनेट में होने की उम्मीद भी जताई जा रही है. 

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतकर पहले नंबर पर रही थी. बीजेपी ने चुनाव में 89 सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं जदयू की 85 सीटें थीं. सूत्रों की मानें तो बैठक में मंत्रियों के नाम पर चर्चा होने के साथ मुहर भी लग सकती है. इस बार नीतीश कैबिनेट में 35-36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इनमें सबसे ज्यादा 16 बीजेपी और इसके बाद जदयू के 14 या 15 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं एलजेपी के 3 और हम और आरएमएल के 1-1 मंत्री बनाए जा सकते हैं.  

Samrat Choudhary Bihar Elections 2025 Bihar Election Results 2025
Advertisment