logo-image

मौसम ने अचानक लिया U-Turn, जनवरी में महसूस हो रही मार्च वाली गरमी

उत्तर भारत का मौसम इन दिनों काफी बदलाव से गुजर रहा है. यही वजह है कि जनवरी में ही मार्च जैसी गरमी महसूस होने लगी है.

Updated on: 09 Jan 2021, 09:38 AM

नई दिल्ली:

उत्तर भारत का मौसम इन दिनों काफी बदलाव से गुजर रहा है. यही वजह है कि जनवरी में ही मार्च जैसी गरमी महसूस होने लगी है. देश की राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी को तापमान 1 डिग्री तक पहुंच गया था, जिसके बाद से ही तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है. ठीक इसी तरह बिहार में भी तापमान तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. बिहार में बदलते मौसम से लोग काफी हैरान हैं.

ये भी पढ़ें- 'खरमास' के बाद नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार की उम्मीद

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रतिचक्रवात की वजह से बिहार और झारखंड में ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है. आमतौर पर जनवरी के महीने में हाड़ कंपा देने वाली ठंड रहती है. इसके साथ ही इन दिनों उत्तर-पश्चिमी दिशा से बर्फीली हवाएं बहती हैं, जिसके कारण तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट देखने को मिलती है. हालांकि, इस साल हालात बिल्कुल अलग हैं.

ये भी पढ़ें- 'पहले पीएम मोदी लगाएं वैक्सीन, उसके बाद हम भी लगवा लेंगे'

बिहार के ज्यादातर जगहों का तापमान सामान्य से 4-6 डिग्री ऊपर है. जिसकी वजह से दोपहर में निकलने वाली धूप अब गरमी का एहसास कराने लग गई है. बिहार में अब न तो सुबह-शाम वाला कोहरा देखने को मिल रहा है और न ही अब यहां ठिठुरन महसूस हो रही है. राज्य के ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान 4-6 डिग्री से ज्यादा ही है.