/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/08/weather-86.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)
भीषण गर्म की मार झेल रहे बिहार वालों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. दरअसल, केरल में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और जल्दी ही अब देश के दक्षिण भागों में भी मॉनसून का असर देखने को मिलेगा. वैसे तो 1 जून तक मॉनसून आ जाता था लेकिन इस बार मॉनसून एक सप्ताह की देरी से आ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बिपरजॉय चक्रवात की वजह से पहले सप्ताह में मानसून कमजोर रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में मॉनसून पूरे केरल में सक्रिय होगा और 48 घंटों के अंदर तमिलनाडु, कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण पश्चिम में इसका असर दिखने लगेगा.
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, BJP नेता संजय जायसवाल को मिली नई जिम्मेदारी
इसके पश्चात मानसून मध्य भारत होते हुए यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत तमाम राज्या में पहुंचेगा. मानसून की रफ्तार शुरुआत के एक सप्ताह तक धीमी रहेगी लेकिन उसके बाद रफ्तार पकड़ लेगी. हालांकि, देरी की वजह से खेती और फसल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वैसे तो केरल में मानसून 1 जून तक दस्तक दे देता था और अगले 15 दिनों में पूरी तरह से सक्रिय हो जाता है. लेकिन इस बार एक सप्ताह की देरी से मॉनसून ने केरल में दस्तक दी है.
ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए कब मिलेगी राहत
इससे पहले मौसम विभाग ने शुरुआत में मानसून के 4 जून तक केरल में दस्तक देने की संभावना जताई थी लेकिन बाद में इसे बदलकर 7 जून कर दिया था लेकिन मॉनसून ने 8 जून को दस्तक दी. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. संभावना जताई है कि बारिश का औसत सभी क्षेत्रों में सामान्य रहेगा.
ये भी पढ़ें-Gaya News: शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन ने पति को उतारा मौत के घाट, वजह जान हो जाएंगे हैरान
HIGHLIGHTS
- बिहार में गर्मी से जल्द मिलेगी राहत
- 15 जून 2023 तक राज्य में पहुंचेगा मॉनसून
- एक सप्ताह की देरी से केरल पहुंचा है मॉनसून
- अभी एक सप्ताह और बिहार के लोगों को सताएगी गर्मी
Source : News State Bihar Jharkhand