बिहार में अपराधी बेलगाम, बदमाशों ने की वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या

बिहार में कानून व्यवस्था सवालों की घेरे में हैं. राज्य में दिनों दिन आपराधियों घटनाएं बढ़ती जा रही है. कानून से बेखौफ होकर अपराधी लूट और हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
शादी के 8 साल बाद भी नहीं बनी मां, तांत्रिक के कहने पर दी मासूम की बलि

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में कानून व्यवस्था सवालों की घेरे में हैं. सरकार अंधी बनकर बैठी है और पुलिस प्रशासन कुर्सी पर जमकर बैठा है. यहां अपराध चरम पर है. राज्य में दिनों दिन आपराधियों घटनाएं बढ़ती जा रही है. कानून से बेखौफ होकर अपराधी लूट और हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जहां एक वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने पटना DM को किया फोन तो मिला ये जवाब, फिर खूब लगे जिंदाबाद के नारे, जानें पूरा माजरा

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में अपराधियों ने वार्ड सदस्य की हत्या की है. हालांकि हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. दलसिंहसराय के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि मालपुर गांव के वार्ड संख्या सात के सदस्य (पंच) कैलाश साह (42) बुधवार की रात अपनी आटा चक्की की दुकान बंद कर वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने इनके सिर पर गोली मार दी.

यह भी पढ़ें: 'क्राइम' कैपिटल बनी बिहार की राजधानी पटना, अब वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या

गोली चलने की आवाज सुनने के बाद जुटे ग्रामीण इन्हें घायल अवस्था में समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

(इनपुट- आईएएनएस)

Murder in Samastipur Samastipur समस्तीपुर
      
Advertisment