वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या, शादी समारोह से लौट रहे थे घर

दरअसल शादी समारोह से पैदल घर लौटने के दौरान घर से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने वार्ड पार्षद नईम अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की है.

दरअसल शादी समारोह से पैदल घर लौटने के दौरान घर से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने वार्ड पार्षद नईम अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
WARD

वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार में अपराधियों का तांडव इस कदर बढ़ गया है कि सरेआम किसी को भी निशाना बनाया जा रहा है. जनप्रतिनिधियों को भी नहीं बख्सा जा रहा है. ताजा मामला सीवान से है जहां अपराधियों ने वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी है. एक शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे तब ही पहले से ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने घर के पास ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. उनकी हत्या क्यों की गई अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है.  

Advertisment

शादी समारोह से लौट रहे थे घर 

दरअसल शादी समारोह से पैदल घर लौटने के दौरान घर से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने वार्ड पार्षद नईम अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की है. मृतक एमएच नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के स्वर्गीय मकबूल हसन का 40 वर्षीय पुत्र नईम अशरफ है. जो की हसनपुरा नगर पंचायत के वार्ड 17 के पार्षद थे. बताया जा रहा है कि नईम अशरफ अपने रिश्तेदारों के साथ शादी समारोह में गए हुए थे. बाइक से घर लौटने के दौरान रिश्तेदारों ने घर से कुछ ही दूरी पर बाइक से उतार कर चले गए. पैदल घर जाने के दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने घर से कुछ ही दूरी पर उन्हें गोली मार दी.

यह भी पढ़ें : बिना बिजली के तकनीकी पढ़ाई कर रहे छात्र, मुख्यमंत्री ने खुद किया था कॉलेज का उद्घाटन

मौके से फरार हुए अपराधी

वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. आनन फानन में घायल वार्ड पार्षद को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में सदर एसडीपीओ अशोक आजाद पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज की. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. 

HIGHLIGHTS

  • वार्ड पार्षद की गोली मारकर कर दी गई हत्या 
  • वार्ड पार्षद शादी समारोह से लौट रहे थे घर वापस
  • घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए अपराधी

Source : News State Bihar Jharkhand

Siwan Police Siwan Crime news Bihar News Siwan News
Advertisment