बेगूसराय में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला वार्ड पार्षद को मुहल्ले के कचरे को खुद अपने हाथों से उठाते हुए देखा जा रहा है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि वार्ड कमिश्नर के द्वारा लगातार जमादार को पूर्ण करने के बावजूद जमादार के द्वारा फोन नहीं उठाया गया और ना ही वहां काम करने के लिए मजदूर भेजा गया. थक हार कर महिला वार्ड पार्षद ने खुद ही साफ-सफाई करने में जुट गई. इस मामले में महिला वार्ड पार्षद का कहना है कि जब कचरे को उठाने के लिए बार-बार इंस्पेक्टर और जमादार को फोन करने के बाद किसी प्रकार का जवाब नहीं आया तो आखिर में हार कर खुद नगर निगम वार्ड 31 की पार्षद प्रियंका कुमारी कचरे को उठाकर साफ करने लगी.
यह भी पढ़ें- समस्तीपुर ग्रामीण बैंक में 9 लाख रुपये की लूट, 4 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
निगम कार्यशैली पर खड़ा हुआ सवाल
कहीं देश के PM के स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान का सपना निगम के भरोसे में नहीं समझा सकता. जनता ने हमें चुना है, जनता के लिए काम करता रहूंगी. जब इनसे इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरे मोहल्ले के लोगों ने हमें फोन के माध्यम से बताया कि आपके सफाई कर्मी के द्वारा झाड़ू लगाकर कचरे को छोड़ दिया गया है. कम से कम इस कचरे को उठवा दीजिए. इसी बात को लेकर मैंने अपने जमादार को कई बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा. जब उन्होंने फोन उठाया भी तो सिर्फ आश्वासन देकर रह गए. फिर मैंने इसकी शिकायत इंस्पेक्टर से की, लेकिन वे भी आश्वासन देकर ही रह गए. अंत में मैं हार कर खुद सफाई करना मुनासिब समझी.
महिला वार्ड पार्षद ने खुद की नगर की सफाई
वह इस कम उम्र की नई पार्षद की हजरत सफाई की वीडियो वायरल होने के बाद बेगूसराय निगम की वर्तमान डिप्टी मेयर सहित अन्य पार्षदों ने भी निगम के कार्यशैली पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में पति व पूर्व में अभी भी चाहते निगम को परिवारवाद से चलावे, जो पिछले दिनों पार्षदों द्वारा विरोध करने पर इनकी मनसा सफल नहीं हो पाई. अब पार्षद इनका दंश झेल रहे हैं और अपने-अपने वार्ड में खुद से साफ सफाई अभियान में जुट गए.
HIGHLIGHTS
- निगम कार्यशैली पर खड़े हुए सवाल
- महिला वार्ड पार्षद ने खुद की नगर की सफाई
- कहा- शिकायत के बाद भी नहीं मिला जवाब
Source : News State Bihar Jharkhand