/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/01/samastipurnews-19.jpg)
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
समस्तीपुर के ग्रामीण बैंक में 9 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक पर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात हुई है. बाइक पर सवार होकर आए चार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अपराधियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर पुलिस ने नाकेबंदी भी करवाई है. पुलिस बैंक के अपराधियों से भी मामले की जानकारी ले रही है.
बैंक मैनेजर और कैशियर पर तानी पिस्टल
दिनदहाड़े बैंक में हुई लूट की वारदात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में बदमाशों को हौसले किस कदर बुलंद हैं. मिली जानकारी के अनुसार 4 बदमाश बाइक पर सवार होकर बैंक पहुंचे. इस दौरान बदमाशों के पास हथियार भी थे. बैंक के अंदर घुसकर बदमाशों ने बैंक मैनेजर और कैशियर पर हथियार तान दिए और उन्हें बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पिस्टल के बल पर अपराधी लगभग 9 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें : शहीद के पिता के साथ ऐसा सुलूक की शर्म से झुक गई आंखें, आतंकवादी की तरह किया गया गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
बैंक में लूट की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और दलसिंहसराय डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. घटना के संबंध में बैंक कर्मियों ने बताया कि लूट की रकम का सही आकलन रोकड़ मिलान के बाद ही संभव हो सकेगा, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि लगभग 9 से 10 लाख रुपये की लूट की घटना को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है.
HIGHLIGHTS
- समस्तीपुर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 9 लाख रुपये की लूट
- चार बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
- अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand