Viral Video: बिहार के इस शिक्षक ने जीता सभी का दिल, आप भी हो जाएंगे फैन

जब बात बिहार के शिक्षा व्यवस्था या यहां के शिक्षकों की होती है, तो अक्सर हमारे मन में जर्जर स्कूल और लापरवाह शिक्षकों का ख्याल आ जाता है.

जब बात बिहार के शिक्षा व्यवस्था या यहां के शिक्षकों की होती है, तो अक्सर हमारे मन में जर्जर स्कूल और लापरवाह शिक्षकों का ख्याल आ जाता है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
samastipur teacher

बिहार के इस शिक्षक ने जीता सभी का दिल( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

जब बात बिहार के शिक्षा व्यवस्था या यहां के शिक्षकों की होती है, तो अक्सर हमारे मन में जर्जर स्कूल और लापरवाह शिक्षकों का ख्याल आ जाता है. समस्तीपुर में एक ऐसे शिक्षक हैं, जो इस तरह की धारणा को तोड़ने के लिए काफी है. समस्तीपुर के शिक्षक बैद्यनाथ रजक अपने पढ़ाने के अनोखे तरीकों को लेकर पहले भी खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. अब बैद्यनाथ रजक का एक और वीडियो चर्चाओं में है. इस वीडियो में वो गाने के जरिए गर्मियों की छुट्टी में बच्चों को गर्मी से बचने को लेकर जागरुक कर रहे हैं. बिहार में भीषण गर्मी के चलते हर साल सैंकड़ों बच्चे लू और चमकी बुखार की चपेट में आते हैं. ऐसे में टीचर बैद्यनाथ रजक गाने के जरिए बच्चों को जागरूक करते हैं. ताकि वो धूप में बाहर ना जाए और लू और दूसरे गंभीर बीमारियों से खुद को बचाए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- BJP पर विपक्ष का बड़ा हमला, कहा- 'अपनी मां के भी नहीं हैं भाजपा वाले'

गाने के जरिए बच्चों को कर रहे जागरूक

हसनपुर प्रखंड के राजकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय के नियोजित शिक्षक बैद्यनाथ रजक साल 2006 से ही स्कूल में पढ़ाने का काम कर रहे हैं. शिक्षा को लेकर उनके प्रयासों की सराहना हमेशा होती है, जो बच्चे क्लास में नहीं आते उनके घर जाकर परिजनों से बात कर बच्चों को वापस स्कूल भेजने के लिए भी जागरूक करते आए हैं. उनके पढ़ाई के अनोखे तरीके की वजह से ही बच्चे भी मन लगाकर पढ़ाई करते हैं. 

लू और चकमी से बचाव के दे रहे सुझाव

शिक्षक बैद्यनाथ रजक का इससे पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें वो बच्चों को खेल और गानों के जरिए पढ़ाते और जागरूक करते देखे गए. उनके इन वीडियो की हर कोई सराहना करता है. उम्मीद है कि बिहार के दूसरे शिक्षक भी उनसे प्रेरणा लेंगे. ताकि बच्चों के लिए पढ़ाई को आसान और दिलचस्प बनाने में मदद मिले.

HIGHLIGHTS

  • बच्चों को पढ़ाने का अनोखा तरीका
  • शिक्षक बैद्यनाक रजक का वीडियो वायरल
  • गाने के जरिए बच्चों को कर रहे जागरूक

Source : News State Bihar Jharkhand

Viral Video Social Media bihar local news Samastipur News bihar News bihar Latest news Bihar viral teacher unique way to teach
Advertisment