भ्रष्टाचार की मार झेल रहे ग्रामीण, घरों में घुस रहा नाले का गंदा पानी

अमीरथा गांव में घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी को लेकर नाला का निर्माण कराया जा रहा लेकिन नाला सड़क से लगभग डेढ़ से 2 फीट की ऊंचाई पर बनाया जा रहा जिस कारण जल निकासी तो दूर सड़कों पर बन रहे नाले का गंदा पानी लोगों के अब घरों में घुस रहा है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
gaw

बदहाल स्थिति( Photo Credit : फाइल फोटो )

सरकारी योजनाओं में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के मिलीभगत से लूट खसोट इस तरह मची हुई है कि आमजन के समस्याओं का ध्यान देना भी मुनासिब नहीं समझा जा रहा है. जिसका नतीजा ये है कि विकास के नाम पर सरकारी राशि तो खर्च हो जा रही है लेकिन धरातल पर ग्रामीणों को इसका तनिक भी लाभ नहीं मिल रहा है. उसके जगह पर समस्या और भी गहरा जा रही है. शादीयों का मौसम शुरू हो गया है. गांव में बारात आने वाली है लोगों को अब चिंता सता रहा है कि कैसे इस गंदे पानी से होकर गांव में बरात गुजरेगी. 

Advertisment

गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा  

मामला कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के चिलबिली पंचायत के वार्ड नंबर एक अमीरथा गांव की है. अमीरथा गांव में घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी को लेकर नाला का निर्माण कराया जा रहा लेकिन नाला सड़क से लगभग डेढ़ से 2 फीट की ऊंचाई पर बनाया जा रहा जिस कारण जल निकासी तो दूर सड़कों पर बन रहे नाले का गंदा पानी लोगों के अब घरों में पहुंचना शुरू हो गया है. फरवरी माह में ही नाला निर्माण का काम शुरू कराया गया था जो अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है. 

परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई

गांव के लोगों ने बताया कि पहले हमारे गांव के नाला का पानी सड़क के किनारे जाकर गिर जाता था, लेकिन एनएचएआई द्वारा उस जगह पर सड़क निर्माण करा दिया गया है, जिससे उधर से पानी का निकासी बंद हो गया है. अब गांव में नया नाला बनवाया जा रहा है लेकिन नाले का लेवल सड़क से भी ऊंचा ले लिया गया है. जिससे नाले का गंदा पानी अब हम लोगों के घरों में ही घुस रहा है. जिससे हमारी परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई है. 

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में भीषण अगलगी, 4 बच्चे जिंदा जले, 6 से अधिक झुलसे

घर में भी रहना हो गया है मुश्किल 

ग्रामीणों ने बताया कि बदबू तो आता ही है लेकिन इधर से गुजरना भी अब मुश्किल हो रहा है. इसकी शिकायत हम लोगों ने मुखिया से लेकर ब्लॉक तक की, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. जिससे हमारी परेशानी बढ़ते जा रही है. अपने ही घर में रहना मुश्किल हो गया है, क्योंकि नाले का पानी घर में घुस आता है.  

रिपोर्ट - रंजन त्रिगुण 

HIGHLIGHTS

  • नाले का गंदा पानी लोगों के अब घरों में घुस रहा  
  • फरवरी माह में ही नाला निर्माण का काम हुआ था शुरू 
  • अपने ही घर में रहना हो गया है मुश्किल 

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police kaimur crime news Kaimur police Kaimur News Bihar News
      
Advertisment