भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में

मुजफ्फरपुर में भीषण अगलगी, 4 बच्चे जिंदा जले, 6 से अधिक झुलसे

मुजफ्फरपुर जिले में देर रात एक बस्ती में अचानक आग लग गई. आग इतनी भनायक थी कि किसी को भागने का मौका तक नहीं मिला, लोग अपनी जान बचाने के लिए चीखते और चिल्लाते रहे. इस अगलगी में 4 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई.

मुजफ्फरपुर जिले में देर रात एक बस्ती में अचानक आग लग गई. आग इतनी भनायक थी कि किसी को भागने का मौका तक नहीं मिला, लोग अपनी जान बचाने के लिए चीखते और चिल्लाते रहे. इस अगलगी में 4 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
fire

भीषण अगलगी( Photo Credit : फाइल फोटो )

मुजफ्फरपुर जिले में देर रात एक बस्ती में अचानक आग लग गई. आग इतनी भनायक थी कि किसी को भागने का मौका तक नहीं मिला, लोग अपनी जान बचाने के लिए चीखते और चिल्लाते रहे. इस अगलगी में 4 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं, 6 से अधिक लोग झुलस गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी की हालत गंभीर है. मृतिकों में एक 3 साल की मासूम भी शामिल है. बताया जा रहा है कि आग ऐसी जगह पर लगी थी कि लोगों के भागना का रास्ता ही बंद हो गया था. जिस कारण लोग खुद को बचा नहीं पाए.   

Advertisment

घटना मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु की है. जहां देर रात झुग्गी झोपड़ी बस्ती में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते तीन घरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया. जिससे घर में सो रही नरेश राम की चार बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, राजेश राम और मुकेश राम के घर में भी आग लग गई. जिससे घर के अंदर सो रहे करीब 6 से अधिक लोग झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां सभी की हालत नाजुक है. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर आग कैसे लगी. 

HIGHLIGHTS

  • देर रात एक बस्ती में अचानक लग गई आग 
  • अगलगी में 4 बच्चों की जिंदा जलकर हो गई मौत 
  • अगलगी में 6 से अधिक लोग झुलस गए

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News muzaffarpur-news bihar police Muzaffarpur Police muzaffarpur crime news
      
Advertisment