बिहार में शराबबंदी कानून टूटना अब आम हो चुका है. आय दिन लोग इस कानून को तोड़ते पकड़े जाते हैं. वहीं, जब पुलिस कार्रवाई करने जाती है तो उनपर ही हमला कर दिया जाता है. प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी ये थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बेगूसराय से है, जहां उत्पाद पुलिस पर ग्रमीणों ने हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस को ये गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में भारी मात्रा में देशी शराब बनाने का काम किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस गांव में छापेमारी करने गई थी, लेकिन उनपर ही हमला कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए है.
कई पुलिसकर्मी हो गए घायल
दरअसल, बेगूसराय में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया है. इस दौरान कई पुलिसकर्मी आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं. जबकि एक महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. घटना बरौनी थाना क्षेत्र के बथौली गांव की है. बताया जा रहा है कि उत्पाद पुलिस को ये सूचना मिली थी कि गांव में भारी मात्रा में देशी शराब बनाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम के साथ चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन तभी गिरफ्तारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस वाहन पर जमकर पथराव कर दिया और हमले में वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि पत्थरों की बरसात में पत्थर लगने से एक महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गई है. फिलहाल जख्मी महिला सिपाही का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में किया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- ग्रमीणों ने उत्पाद पुलिस पर बोल दिया हमला
- हमले में कई पुलिसकर्मी हो गए घायल
- एक महिला सिपाही गंभीर रूप से हो गई घायल
- गांव में भारी मात्रा में देशी शराब बनाने का किया जा रहा था काम
Source : News State Bihar Jharkhand