Advertisment

Nalanda Voilence: नालंदा जाने से विजय सिन्हा को रोका गया, प्रशासन ने दिया धारा-144 का हवाला

नालंदा के बिहारशरीफ जाने से बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल रोका गया है. प्रशासन ने धारा-144 का हवाला देकर विजय सिन्हा समेत बीजेपी डेलीगेशन को सर्किट हाउस में रखा है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
vijay sinha in nalanda

नालंदा जाने से रोके गए विजय सिन्हा.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

नालंदा के बिहारशरीफ जाने से बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल रोका गया है. प्रशासन ने धारा-144 का हवाला देकर विजय सिन्हा समेत बीजेपी डेलीगेशन को सर्किट हाउस में रखा है. मामले पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम लोगों को धारा 144 का हवाला देकर रोका जा रहा है. जबकि सरकार द्वारा बताया ही नहीं गया कि 144 आज भी लागू है. जबकि हमारा प्रोग्राम पहले से बना हुआ है. किसी ने नहीं बताया और यहां पहुंचने पर इस प्रकार से जबरन रोका जा रहा है. प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ बिहारशरीफ के बीजेपी विधायक सुनील कुमार, मुंगेर विधायक, सहित कई विधायक इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल हैं. सिन्हा ने कहा कि पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

8 अप्रैल तक इंटरनेट बंद

वहीं, आपको बता दें कि 8 अप्रैल के सुबह 9 बजे तक बिहारशरीफ में इंटरनेट बंद रहेगा. अफवाहों को रोकने के लिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है.

सदन में उठाया था मामला

आपको बता दें कि विजय सिन्हा ने इस मामले को सदन में भी उठाया था और हाईकोर्ट के सिटिंग जज एवं एन.आई.ए से जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि सरकार संवेदनहीन हो गयी है. सिन्हा ने कहा था कि यदि हिन्दुओं को न्याय नहीं मिला तो भाजपा सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी और इनके प्रतिशोधात्मक दमन के विरोध में जेल भरने से भी पीछे नहीं हटेगी.

यह भी पढ़ें : बिहार में कोरोना और स्वाइन फ्लू का डबल अटैक, एक दिन में आए इतने अधिक मामले

निकाला गया सद्भावना मार्च

वहीं, बिहारशरीफ में प्रेम और भाईचारा का माहौल कायम रखने के लिए शहर के अस्पताल चौराहा से सद्भावना मार्च निकाला गया. इस सद्भावना मार्च में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सलाहकार मनीष कुमार वर्मा, नालंदा के जिलाधिकारी सहित सभी राजनीतिक दल एवं सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सलाहकार मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि बिहार शरीफ में स्थिति पूरी तरह सामान्य है. बिहारशरीफ में सभी धर्मों में सद्भाव का माहौल फिर से कायम होगा. 

HIGHLIGHTS

  • नालंदा जाने से रोके गए विजय सिन्हा
  • प्रशासन ने बीजेपी डेलीगेशन को रोका
  • धारा-144 का हवाला देकर प्रशासन ने रोका 
  • बीजेपी डेलीगेशन को सर्किट हाउस में रखा गया

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar BJP bihar nalanda news Nalanda Voilence Vijay sinha Bihar News Nalanda News
Advertisment
Advertisment
Advertisment