/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/06/coronavirus-cases-99.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार में कोरोना और स्वाइन फ्लू का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. पटना में कोरोना के 21 और स्वाइन फ्लू के 3 नए मरीज मिले हैं. आपको बता दें कि राजधानी पटना में एक्टिव केस की संख्या 38 हो गई है. रोजाना 5 हजार से अधिक सैंपल की जांच हो रही. एक्टिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 12 ऑक्सीजन प्लांट्स को सक्रिय किया गया है. वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात की जाए तो 163 दिन बाद एक दिन में 4 हजार केस मिले हैं. पिछले 24 घंटों में 4,435 नए मामले सामने आए हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 23, 091 हो गई है.
अलग-अलग इलाकों से मिल रहे केस
वहीं, 24 घंटे में कोरोना से 15 लोगों की मौत भी हुई है. अब तक कोरोना से 5 लाख 30 हजार 916 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर ऐसा लग रहा है कि वायरस का असर एक बार फिर एक्टिव हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में बिहार में आए पॉजिटिव मरीजों में डॉक्टर और नर्स भी शामिल हैं. सभी पॉजिटिव मरीज पटना के अलग-अलग इलाकों से मिले हैं. इनमें खुसरूपुर, फतुहा, कुम्हरार, बेऊर, फतेहजंगपुर, संपतचक, यारपुर, ऐतबारपुर और गर्दनीबाग इलाके शामिल हैं.
लोगों से सतर्कता बरतने की अपील
बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार भी एडवाइजरी जारी कर चुकी है. लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है. भीड़भाड़ वाले जगहों में जाने से बचने की सलाह दी जा रही है. इसके साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि एक बार फिर से मास्क का उपयोग करने शुरू करें, जिससे कोरोना से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें : झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
HIGHLIGHTS
- बिहार में कोरोना और स्वाइन फ्लू का डबल अटैक
- पटना में कोरोना के 21, स्वाइन फ्लू के 3 नए मरीज
- राजधानी पटना में एक्टिव केस की संख्या 38 हुई
Source : News State Bihar Jharkhand